Hindi NewsBihar NewsAraria NewsCommunity Unites Against Drug Abuse Important Meeting Held at Jumman Chowk

जुम्मन चौक बना नशा मुक्ति आंदोलन का केंद्र

फारबिसगंज के जुम्मन चौक पर नशामुक्ति अभियान की बैठक हुई। हाल ही में नशे में एक युवक की हत्या के बाद समाजसेवियों और नागरिकों ने एकजुट होकर नशे के खिलाफ जंग छेड़ी। बैठक में नशे की बिक्री पर चिंता जताते...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 13 May 2025 03:46 AM
share Share
Follow Us on
जुम्मन चौक बना नशा मुक्ति आंदोलन का केंद्र

युवाओं को बचाने की मुहिम में जुटा समाज नशामुक्ति को ले शहर के जुम्मन चौक पर हुई महत्वपूर्ण बैठक फारबिसगंज,एक संवाददाता फारबिसगंज शहर का जुम्मन चौक ने इन दिनों एक नई पहचान बनाकर नशा मुक्ति अभियान का केंद्र बन गया है। बीते दिनों रामपुर में नशे में धुत्त युवकों द्वारा की गई एक युवक की हत्या की घटना के बाद फारबिसगंज के समाजसेवियों, बुद्धिजीवियों और आम नागरिकों ने एकजुट होकर नशे के खिलाफ जंग छेड़ दी है, जिसकी चिंगारी अब जुम्मन चौक से उठने लगी है। इसी कड़ी में रविवार देर शाम जुम्मन चौक पर स्थित समाजसेवी ताहिर अंसारी के आवास पर नशामुक्ति अभियान को लेकर महत्वपूर्ण बैठक राजद नगर निकाय प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष वाहिद अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

इसमें नशे की बढ़ती प्रवृत्ति, खासकर जुम्मन चौक और आसपास के मोहल्लों में नशे की अवैध बिक्री को लेकर चिंता जताई गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि नशे की बिक्री और सेवन करने वालों पर सामाजिक रूप से दबाव बनाया जाएगा। जरूरत पड़ी तो प्रशासन की मदद से कार्रवाई भी की जाएगी। वक्ताओं ने कहा कि जुम्मन चौक से उठी आवाज पूरे शहर तक पहुंचेगी। कहा कि इस बैठक के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि जुम्मन चौक अब नशे के खिलाफ आवाज़ बुलंद करने वाला चौक बनेगा। बैठक के अंत में यह सामूहिक संकल्प लिया गया कि जुम्मन चौक से शुरू हुई यह मुहिम फारबिसगंज के हर गली-मुहल्ले तक पहुंचेगी और समाज को नशे से मुक्त करके ही दम लिया जाएगा। बैठक में कारोबारी इजहार अंसारी,बेलाल अली, शमशुल आलम,अधिवक्ता कमाल,जफर आलम, नौशाद आलम,साबिर आलम,जाहिद अंसारी,मो. जकिर,लाल कुमार,मुकेश चौधरी,सज्जाद अंसारी, टीपू, फिरोज,मुर्शिद अंसारी,नसीर, जहांगीर समेत बड़ी संख्या में नागरिक और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें