राजद प्रखंड अध्यक्ष के पिता के निधन पर संवेदना व्यक्त
कुर्साकांटा में समाजसेवी मो हनीफ का निधन मंगलवार को हुआ। बुधवार को उनके जनाजे में कई लोग शामिल हुए। उनके निधन पर पूर्व प्रमुख सुशील सिंह, डॉ शत्रुघ्न मंडल, राजद नेता राकेश विश्वास और अन्य ने संवेदना...

कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि राजद प्रखंड अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया मुश्ताक अलि के पिता डहुआबाड़ी वार्ड संख्या 13 निवासी समाजसेवी मो हनीफ का निधन मंगलवार को हो गया था। बुधवार को उनके जनाजे की नामाज में काफी संख्या में लोग शामिल हुए। मो हनीफ के निधन पर लोगों ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। संवेदना व्यक्त करने वालों में पूर्व प्रमुख सुशील सिंह, सिकटी विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी डॉ शत्रुघ्न मंडल, राजद नेता राकेश विश्वास, राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो अजहरुद्दीन, समाजसेवी, मनोज झा, मुखिया महेन्द्र यादव, प्रो इन्द्रानन्द सिंह, पूर्व जिला पार्षद आफाक आलम आदि शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।