गाइड लाइन के अनुसार ही मनाएं काली पूजा
बसंतपुर, एक संवाददाता। थाना परिसर में लक्ष्मी पूजा, काली पूजा, दीपावली और छठ पर्व
बसंतपुर, एक संवाददाता। थाना परिसर में लक्ष्मी पूजा, काली पूजा, दीपावली और छठ पर्व को लेकर मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार ने की। उन्होंने कहा कि सरकार के गाइड लाइन के अनुसार ही काली पूजा और दीपावली मनाएं। पटाखे को जलाते समय एहतियात बरतने की जरूरत है। पटाखा जलाते समय सावधानी बरतने की जरूरत है। इसलिए अभिभावकों को भी सचेत रहने की जरूरत है। विदेशी पटाखे के भंडारण और बिक्री कानूनी अपराध है। पटाखा बेचने के लिए लाइसेंस की आवश्यकता है। अधिक आवाज वाले पटाखे को जलाना भी निषेध है। दीपावली के दौरान सभी डॉक्टर अस्पताल में मौजूद रहेंगे। इसके साथ एम्बुलेंस भी पूरी तरह चौकस रहेंगा। किसी प्रकार की घटना की सूचना तुरंत नजदीकी थाना को दें। कहा कि जुआ खेलना अपराध है। यदि कहीं भी इस प्रकार के कार्य हो रहे हो तो इसकी सूचना थाना को दें। उन्होंने बताया कि काली पूजा में किसी प्रकार के नाच गान के लिए लाइसेंस निर्गत नहीं किये जायेंगे। अश्लील नृत्य वाले कार्यक्रम पर पहले से रोक है। सूचना मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। डीजे पर पहले से ही पूरी तरह से प्रतिबंध लगा हुआ है। काली पूजा के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है। बताया कि क्षेत्र में आठ जगह पर काली पूजा का आयोजन हो रहा है। बैठक में आरडीओ सुजीत कुमार मिश्रा, प्रभारी सीओ हेमंत कुमार अंकुर, थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल, सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह, ईओ मयंक कुमार, अरुण मंडल, कुंदन कुमार, दीपक कुमार, अमोद कुमार, दिलीप मटियाईट, सौरभ शर्मा, आशीष देव, कल्याण मिश्र, चंचल सिंह, अभय कुमार जैन, संजीत कुमार सिन्हा, पशुपति प्रसाद गुप्ता, मो. तौहीद, जगदीश प्रसाद गुप्ता, विनोद महतो, आशीष देव, प्रेम गुप्ता, मुसहरू शर्मा, देव नारायण पासवान, श्रीलाल गोठिया आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।