Hindi NewsBihar NewsAraria NewsChuhapatti residents were upset due to road jam

सड़क जाम से परेशान रहे छुआपट्टी निवासी

फारबिसगंज। नगर परिषद के सफाई कर्मियों की कार्यशैली छुआपट्टी वालों के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSat, 22 May 2021 11:54 PM
share Share
Follow Us on

फारबिसगंज। नगर परिषद के सफाई कर्मियों की कार्यशैली छुआपट्टी वालों के लिए परेशानी का सबक बनी हुई है। शनिवार को दूसरे दिन भी मानिक चंद्र लेन के सैकड़ो निवासियों को घर से निकलना भी दूभर हो गया। नप के सफाई कर्मियों द्वारा नालों की साफ-सफाई के उपरांत निकाली गई गंदगियों को सड़क किनारे रखे जाने एवं इस दौरान बारिश होने से पूरी सड़क कीचड़मय हो जाने से लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं दूसरी और सरकार द्वारा जारी लॉकडाउन- टू अहले सुबह छह बजे से 11 बजे तक किराना दुकानों के खोलने के आदेश के बाद खरीदारों की जमावड़ा लगा रहता है। बीते तीन दिनों से सड़कों पर कीचड़ का फैलाव होने से स्थानीय निवासियों सहित खरीदारों को काफी परेशानी हो रही है। इधर दुकानदारों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि नप प्रशासन को सूचना देने के बाद भी सड़कों पर पसरा कीचड़ के उठाव की व्यवस्था नहीं की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें