Hindi NewsBihar NewsAraria NewsChief Minister to Recognize Historical Sundarnath Dham as Tourist Spot and Announce Major Developments in Araria

अररिया को मेडिकल कॉलेज और ऑडिटोरियम की मिलेगी सौगात!

22 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अररिया आ रहे हैं। वे ऐतिहासिक सुन्दरनाथ धाम को पर्यटक स्थल के रूप में मान्यता दे सकते हैं। साथ ही, कुर्साकांटा-कुआड़ी और सैफगंज-भरगामा सड़क के चौड़ीकरण की घोषणा की...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSun, 19 Jan 2025 01:39 AM
share Share
Follow Us on

ऐतिहासिक सुन्दरनाथ धाम को पर्यटक स्थल के रूप में सीएम दे सकते हैं मान्यता 22 जनवरी को प्रगति यात्रा पर अररिया आ रहे सीएम से जिले वासियों को देंगे करोड़ों की सौगात

अररिया-कुर्साकांटा-कुआड़ी और सैफगंज-भरगामा ग्रामीण सड़क के चौड़ीकरण के घोषणा की संभावना

अररिया-कुर्साकांटा-कुआड़ी सड़क स्टेट हाईवे में तब्दील होने की उम्मीद

जाम से परेशान फारबिसगंज वासियों को सुभाष चौक पर मिल सकती है आरओबी

फुलेन्द्र मल्लिक

अररिया, वरीय संवाददाता

प्रगति यात्रा के दौरान 22 जनवरी को सूबे के मुखिया नीतीश कुमार अररिया आ रहे हैं। यहां वे कुर्साकांटा में ऐतिहासिक सुन्दरनाथ धाम शिवमंदिर सुंदरी में पूजा करेंगे। इसके बाद रानीगंज के हांसा और छतियौना में विभिन्न विकास योजनाओं का जायजा लेंगे। इसके बाद मैनापुर में एक कार्यक्रम और फिर अंत में समाहरणालय में अधिकारियों के साथ विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक करेंगे। प्रशासनिक स्तर पर इसकी तैयारियां युद्धस्तर पर जारी है। इन सबके बीच जिलेवासियों को सीएम नीतीश कुमार से कई तरह की सौगातें मिलने की उम्मीद है। डीएम अनिल कुमार ने बताया कि 22 जनवरी को मुख्यमंत्री अररिया में कई योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास तो करेंगे ही, जिलेवासियों को कई महत्वपूर्ण सौगात भी देंगे। इसको अंतिम रूप दिया जा रहा है। जिलेवासियों के लिए यह अच्छी खबर है।

सुन्दरी को राजकीय महोत्सव का मिलेगा दर्जा:

सूत्रों की माने तो ऐतिहासिक सुन्दरनाथ धाम को सीएम पर्यटक स्थल के रूप में मान्यता दे सकते हैं। राजकीय महोत्सव का दर्जा मिलने की संभावना है। राजकीय मेला का दर्जा पहले मिल चुका है अब लोग पर्यटक स्थल के रूप में मान्यता का इंतजार कर रहे हैं। पयर्टन स्थल का दर्जा मिलने से युवाओं को रोजगार मिलेंगे। जिले की आर्थिक बदहाली दूर होगी। गरीब जिले में शुमार अररिया का आर्थिक ढांचा मजबूत होगा। राजस्व मिलने से सीमावर्ती क्षेत्र का विकास होगा। सबसे महत्वपूर्ण बात ये कि ऐतिहासिक धर्मस्थल सुन्दरनाथ धाम अब शिव सर्किट से भी जुड़ेगा। पीएम नरेन्द्र मोदी भी अक्सर इस मंदिर की महिमा की चर्चा करते रहते हैं।

अररिया-कुर्साकांटा व सैफगंज-भरगामा मार्ग का होगा कायाकल्प:

ऐसी संभावना है 22 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अररिया-कुर्साकांटा-कुआड़ी 40 किमी और सैफगंज-भरगामा 26 किमी सड़क के चौड़ीकरण की घोषणा करेंगे। यदि ऐसा हुआ तो ये दोनो महत्वपूर्ण मार्ग जाम की समस्या से मुक्त हो जाएंगे। संभावना यहां तक है कि अररिया-कुर्साकांटा मार्ग स्टेट हाईवे में तब्दील होगी जो सीधे आगे बार्डर रोड से जुड़ जाएगी। सैफगंज-भरगामा मार्ग भी अररिया-सुपौल एनएच 327 ई और फारबिसगंज कुर्सेला एनएच को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क है । यह न केवल दो एनएच से जुडा है बल्कि भरगामा प्रखंड मुख्यालय को सुपौल जिला के छातापुर से भी जोड़ती है। लोग इस सडक मार्ग का बाईपास सड़क के रूप मे इस्तेमाल करते हैं । लेकिन सड़क की चौड़ाई काफी कम रहने के चलते आवागमन में लोगों के लिए यह परेशानी का सब बन गया है। चौड़ीकरण से लोगों को काफी सहुलियत होगी।

फारबिसगंज सुभाष चौक पर आरओबी की भी संभावना:

यह भी बताया जा रहा है कि फारबिसंगज शहर का व्यस्ततम चौक में से एक सुभाष चौक पर मुख्यमंत्री आरओबी का सौगात दे सकते हैं। शहरवासी इसकी मांग वर्षो से कर रहे हैं। सुबह नौ बजे के बाद यहां जाम की स्थिति बनी रहती है। खासकर ट्रेन आवागमन के समय तो जाम के कारण वाहनों की लंबी कतारें लग जाती है। इस मार्ग होकर लोग न केवल जोगबनी, विराटनगर नेपाल तक जाते हैं। बल्कि जोगबनी, अररिया से आगे जाने का भी रोड है। आरओबी बनने से जाम की समस्या से शहरवासियों को काफी हद तक मुक्ति मिल जाएगी।

मेडिकल कॉलेज व ऑडिटोरियम की सौगात:

जिलेवासी मेडिकल कॉलेज की मांग वर्षों से कर रहे हैं। इसके लिए अररिया सदर प्रखंड के रामपुर कोदरकट्टी में रामजानकी मठ के पास खाली जमीन भी चिह्नित कर लिया गया है। लेकिन संबंधित विभाग से एनओसी नहीं मिलने से काम आगे नहीं बढ़ रहा है। जिला प्रशासन कोशिश में है कि जल्द से जल्द एनओसी मिले ताकि मुख्यमंत्री खुद मेडिकल कॉलेज की घोषणा कर सके। इसी तरह अररिया को जिला बने 34 साल से अधिक हो रहे हैं, लेकिन शहर में एक भी ऑडिटोरियम नहीं है। संभव है सीएम टॉउन हॉल के समीप आडिटोरियम बनाने का घोषणा करे। यह शहर के लिए बड़ी सौगात होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें