नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय चैती छठ शुरू
पूजा को लेकर छठव्रतियों ने दिनभर की खरीदारी फारबिसगंज, एक संवाददाता। नहाय खाय के

पूजा को लेकर छठव्रतियों ने दिनभर की खरीदारी फारबिसगंज, एक संवाददाता।
नहाय खाय के साथ मंगलवार से चार दिवसीय चैती छठ पूजा शुरू हो गई। चैती छठ को लेकर मंगलवार को बाजार में पर्व के सामान की व्रतियों ने खरीदारी की। छठ महापर्व के दूसरे दिन बुधवार को छठ व्रतीं दिनभर उपवास रखेंगे। सूर्यास्त के बाद खरना करेंगी। इसके बाद डूबते सूर्य को पहला अर्घ्य दिया जाएगा, जबकि गुरुवार को उगते सूर्य भगवान को छठव्रतियों द्वारा अर्ध्य दिया जायेगा। इधर छठ को लेकर बाजारों की रौनक बढ़ी रही। व्रती के परिवार के लोगों ने बाजार में सूप व दउड़ा के साथ ही प्रसाद के सामान की खरीदारी शुरू कर दी है। प्रसाद के रूप में सेव,संतरा, अनार, केला, ईख, नाश्पाती, बतासा,अदरक, खाजा आदि के साथ ही व्रती के कपड़ों की खरीद की गई। कुछ परिवार अपने घरों पर ही इसका आयोजन करते हैं। वहीं अधिकांश परिवार शहर के सुल्तान पोखर और कोठीहाट नहर स्थित घाटों पर जुटते हैं।वहीं चैती छठ पूजा को लेकर शहर के फैंसी मार्केट,फुलबड़िया हाट,स्टेशन चौक, बाजार समिति आदि स्थानों पर पूजा सामानों से सजी दुकानों पर छठव्रतियों द्वारा दिनभर खरीदारी करने की होड़ सी मची रही। पूजा को लेकर माहौल भक्तिमय बना हुआ है। लोगों में पूजा को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।