Hindi NewsBihar NewsAraria NewsCelebration of Makar Sankranti with Dahi Chura Feast by RJD Leaders in Bhikha Panchayat

राजद के पूर्व मंत्री की ओर से दही चूड़ा भोज का हुआ आयोजन

पलासी में राजद परिवार ने भीखा पंचायत के बलुआ ड्योढ़ी दुर्गा मंदिर परिसर में मकर सक्रांति के अवसर पर दही चूड़ा का भोज आयोजित किया। पूर्व मंत्री शाहनवाज आलम और मुखिया आदिल रेजा की देखरेख में आयोजित इस भोज...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSun, 19 Jan 2025 02:05 AM
share Share
Follow Us on

पलासी । (ए.सं.) राजद परिवार की ओर से जोकीहाट विधान सभा क्षेत्र के भीखा पंचायत के बलुआ ड्योढ़ी दुर्गा मंदिर परिसर में मकर सक्रांति के अवसर पर पूर्व राजद मंत्री शाहनवाज आलम व मुखिया आदिल रेजा की देखरेख में दही चूड़ा का भोज का आयोजन हुआ। इस भोज में स्थानीय राजद नेता व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री आलम ने दही चूड़ा के भोज में आये लोगों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस क्रम में उन्होंने भोज में आये लोगों को अपने हाथों से दही चूड़ा वितरण किया। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि यह भोज राजद के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के निर्देश के आलोक में किया गया है। उन्होंने कहा कि अगर आगामी विधान सभा राजद की सरकार बनती है तो वृद्धपेंशन की राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1500 रूपये किया जाएगा। प्रति घर दो सौ यूनिट बिजली फ्री दिया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व मंत्री शाहनवाज आलम, मुखिया आदिल, हेम नारायण यादव, मोहम्मद मन्नान आलम, शाहबाज आलम, मेराज आलम,दिन दयाल मांझी, अजय मांझी, चिन्तलाल यादव, सैफुल हक, ताबिस बबलू आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें