Hindi NewsBihar NewsAraria NewsCelebration of 105th Birth Anniversary of Saryu Mishra and 140th Birth Anniversary of Ramdeni Tiwari in Farbisganj

सामाजिक समरसता के पुरोधा थे सरयू मिश्रा

फारबिसगंज में पूर्व मंत्री स्व. सरयू मिश्र की 105वीं जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई, जिसमें कांग्रेसी नेताओं और परिजनों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में उनके कार्यों की सराहना की गई। वहीं, पंडित रामदेनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाWed, 15 Jan 2025 11:28 PM
share Share
Follow Us on

फारबिसगंज। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व कांग्रेसी नेता स्व.सरयू मिश्र की 105 वीं जयंती उनके भदेश्वर स्थित आवासीय परिसर में बुधवार को समारोह पूर्वक मनाई गई। जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेताओं सहित अन्य दलों के नेतागण व परिजन मौजूद थे। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री के पौत्र व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अमरीश राहुल एवं धन्यवाद ज्ञापन उत्कर्ष मिश्रा उर्फ सन्नी ने किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने सर्वप्रथम स्व.मिश्र की समाधि स्थल स्थित उनकी तस्वीर में पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल सिन्हा,राजद जिलाध्यक्ष मनीष यादव,शाद अहमद, शंकर प्रसाद साह,वाहिद अंसारी, पार्षद बुलबुल यादव, दिलीप पासवान, किशोर राय, संजय राय, अधिवक्ता विनय सिंह,मासूम अंसारी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमितेश कुमार गुड्डू आदि ने कहा कि स्व. मिश्र फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र से 28 वर्षों तक विधायक बनकर लोगों की सेवा की।

रामदेनी तिवारी की 140 वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई: फारबिसगंज। इंद्रधनुष साहित्य परिषद के द्वारा स्थानीय पीडब्ल्यूडी परिसर में पंडित रामदेनी तिवारी की 140 वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता संवदिया के संपादक मांगन मिश्र मार्तंड एवं संचालन विनोद कुमार तिवारी ने किया। सर्वप्रथम उपस्थित साहित्यकारों, साहित्यप्रेमियों ने द्विजदेनी जी के तैलचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम में हरिनंदन मेहता, अरविंद ठाकुर तथा सुनील दास ने कविताओं पाठ प्रस्तुत किया। इस अवसर पर रामजी मिश्र, पलक धारी मंडल,दिनेश ठाकुर, मनीष राज आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें