जमुई: झारखंड से अजमेर जा रही बस व ट्रक में जोरदार टक्कर
सिकंदरा । निज प्रतिनिधि सिकंदरा जमुई मुख्य मार्ग एनएच 333ए पुरानी चौक के समीप
सिकंदरा । निज प्रतिनिधि सिकंदरा जमुई मुख्य मार्ग एनएच 333ए पुरानी चौक के समीप रविवार की सुबह झारखंड से अजमेर जा रही बस व ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। बस पर सवार सभी यात्री बाल बाल बच गए। मौके से ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक झारखंड के पालाजोरी से 60 यात्री को लेकर लग्जरी बस सिकंदरा होते हुए डब्लूबी 41 जे 1859 नंबर अजमेर जा रही थी। सिकंदरा पहुंचते ही पुरानी चौक के समीप बस एवं ट्रक में सामने से टक्कर हो गई। बस का अगला हिस्सा पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। मौके से ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। बस पर सवार सभी यात्री बाल बाल बच गए। बता दें कि सिकंदरा का पुरानी चौक पर अक्सर सड़क दुर्घटना होती रहती है। दुर्घटना के मामले में पुरानी चौक डेंजर जोन है। क्योंकि जमुई से सिकंदरा आने वाली वाहन एवं सिकंदरा से जमुई जाने वाली वाहन को पुरानी चौक पर मोड़ने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। क्योंकि यह मोड़ बिल्कुल एल पॉइंट है। दोनों तरफ से वाहन आने पर चालक चकमा खा जाते हैं। इसलिए अक्सर इस जगह पर दुर्घटना होती है। वही दुर्घटनाग्रस्त बस का यात्री दूसरा बस रिजर्व कर अजमेर की ओर निकले हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।