थोक गल्ला व्यापारी के प्रतिष्ठान से एक लाख की चोरी
फारबिसगंज स्थित बाजार समिति में मेसर्स डीके ट्रेडिंग कंपनी से अज्ञात चोरों ने एक लाख रुपये के सामान की चोरी की। चोरों ने दीवार तोड़कर सरसों तेल, फॉर्च्यून तेल और बेसन चुराए। व्यापारी दिनेश कुमार...

फारबिसगंज स्थित बाजार समिति की घटना सरसों तेल, परचून व बेसन आदि की हुई चोरी, पुलिस ने लिया जायजा
फारबिसगंज, निज संवाददाता
स्थानीय बाजार समिति स्थित दुकान संख्या 22 मेसर्स डीके ट्रेडिंग कंपनी नामक गल्ला के थोक व्यापारी के प्रतिष्ठान से सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने करीब एक लाख रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली। पिछले भाग से दीवाल तोड़कर चोरों ने खासकर कल्याण सरसों तेल, फॉच्र्यून तेल एवं फॉर्चून बेसन की चोरी कर ली । चोरी गई सामानों का अनुमानित कीमत करीब एक लाख के करीब बताया जाता है। पीड़ित व्यापारी दिनेश कुमार अग्रवाल है जो श्याम सुंदर अग्रवाल का पुत्र है। पीड़ित व्यवसायी ने कहा कि सामान चोरी के अलावा अन्य बोरा पर भी चाकू से प्रहार कर तहस-नस कर दिया है। उन्होंने चोरी गई सामानों का अनुमानित कीमत करीब एक लाख रुपये के आसपास बताया। इधर घटना की सूचना पर दारोगा अजय कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर पीड़ित व्यवसायी से भी जानकारी ली। मामले की पुष्टि करते हुए थाना अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने बाजार समिति के एक प्रतिष्ठान में चोरी की घटना की सूचना मिलने एवं मामले की जांच करने की बात कही है। बता दें पिछले 28 फरवरी को इसी बाजार समिति के दो प्रतिष्ठान में करीब 22 लाख रुपये की डकैती की गई थी उसके बाद बाजार समिति की सुरक्षा को लेकर सभी ने चिंता जताई थी और पुलिस ने लगातार बाजार समिति में पुलिस गश्ती करवाने की बात कही थी। मगर एक महीना के भीतर हुई चोरी ने सारी व्यवस्था की पोल खोल दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।