Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाBSF Officer s Daughter Achieves NEET Success and Joins Government Medical College

राजपुर की तन्नू नीट परीक्षा में सफल होकर किया क्षेत्र का नाम रोशन

सोनो के राजपूर गांव निवासी अमित कुमार सिंह की बेटी कुमारी आर्ची ने नीट परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। उसे मध्यप्रदेश के सतना में गवर्मेन्ट मेडिकल कॉलेज में नामांकन मिला है। तन्नू की सफलता ने गांव...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 29 Oct 2024 05:30 PM
share Share

सोनो । निज संवाददाता सिमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में सहायक कमांडेंट के पद पर कार्यरत प्रखंड के राजपूर गांव निवासी अमित कुमार सिंह उर्फ निक्कू और उनकी गृहणि पत्नी लक्ष्मी सिंह की लाडली बिटिया कुमारी आर्ची उर्फ तन्नू नीट की परीक्षा में सफलता के बाद उसे मध्यप्रदेश के सतना में अवस्थित गवर्मेन्ट मेडिकल कॉलेज में नामांकन मिल गया है।मेडिकल कॉलेज में नामांकन मिलने की सूचना के बाद गांव में हर्ष का माहौल है। तन्नू की सफलता युवाओं के लिये प्रेरणा है। तन्नू ने बताई की इस सफलता के पीछे माँ का त्याग और परिश्रम का बड़ा ही योगदान रहा है। इस सफलता पर तन्नू के दादा विजय सिंह ,अशोक सिंह,रंजीत सिंह,ललन सिंह,बिमल सिंह,धर्मबीर सिंग,चाचा मनोज,राजीव सिंह, सिंह,निर्मल सिंह,राजन सिंह ,मनोहर सिंह, दादी किरण सिंह समेत गांव के लोगों ने ने वधाई दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें