Hindi NewsBihar NewsAraria Newsblood donation camp organized by sant nirankari at forbesganj

संत निरंकारी चेरिटेबल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

संत निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन द्वारा रविवार को स्थानीय जैन अतिथि सदन में  स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें फारबिसगंज सहित आस-पास के क्षेत्रों के साथ-साथ पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से भी...

हिन्दुस्तान टीम अररियाSun, 28 Oct 2018 03:59 PM
share Share
Follow Us on

संत निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन द्वारा रविवार को स्थानीय जैन अतिथि सदन में  स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें फारबिसगंज सहित आस-पास के क्षेत्रों के साथ-साथ पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से भी बड़ी संख्या में लोगो ने भाग लिया। शिविर में दर्जनों लोगो ने किया रक्तदान। शिविर का उद्घाटन एसडीओ रविप्रकाश,सहकारिता विभाग के संयुक्त निबंधक जवाहर प्रसाद ,अनुमंडलीय अस्पताल के डीएस डॉ.आशुतोष कुमार, बरौनी जोन के संयोजक कमल किशोर सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

इस मौके पर एसडीओ रवि प्रकाश ने अपने संबोधन में कहा की ब्लड ही एक ऐसी चीज है जो एक मानव बिना किसी नुकसान के एक स्वस्थ मानव किसी दूसरे मानव की प्राण बचाने में लगा सकता है। रक्तदान से कोई नुकसान नही होता है। रक्तदान करने से किसी के घर की खुशियां वापस लाई जा सकती है।

वहीं अपने अध्यक्षीय भाषण में  सहकारिता विभाग के संयुक्त निबंधक जवाहर प्रसाद ने कहा कि 24 अप्रैल 1980 को सद्गुरु बाबा गुरुबचन सिंह जी महाराज हत्या कुछ कट्टरपंथियो ने कर दी थी। उक्त घटना से आक्रोशित निरंकारी परिवार ने आक्रोश में खून के बदले खून की मांग करने लगे। मगर हम खून का बदला अवश्य लेंगे लेकिन खून नालियों में नही बल्कि मानव की नाड़ियों में बहाकर बदला लेंगे।मानव की हत्या नही बल्कि मानव की जान बचा कर लेंगे। डॉ. आशुतोष कुमार ने कहा रक्तदान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नही है। कार्यक्रम के संयोजक कमल किशोर सिंह ने कहा कि पूरे विश्व मे निरंकारी परिवार द्वारा रक्तदान शिविर लगाकर रक्तदान किया जा रहा है।मानव कल्याण की भावना लिए संत निरंकारी मिशन निरंतर आगे बढ़ रही है।

इस मौके पर पथराहा के मुखी महात्मा मनोज कुमार ,क्षेत्रीय संचालक, बरौनी समदर्शी जी,डॉ, जी. के.सिंह, बकुल पटेल,शंभू सिंह, लक्ष्मण प्रसाद,रवि शंकर,आशिष केशरी,शिव नारायण पासवान, पवन साह, साकेत रंजन,रघुवीर भगत,धीरज कुमार,दिलीप कुमार,संजय जायसवाल, मंजू देवी,सपना रानी, राधा भगत,रूबी देवी,सरिता देवी शकुंतला देवी,रश्मि देवी,रुचि कुमारी,कविता देवी,शांतुन मिश्रा, राजा सिंह के साथ-साथ पुर्णिया ब्लड बैंक सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एड्स अखिलेश सिंह, गोविंद राय, अभिजीत कुमार,शंकर सिंह, शाकिब अहमद,मदन यादव सहित बड़ी संख्या में सेवादल के भाई-बहन उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें