Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाBlood Bank will start in Sadar Hospital by March

मार्च माह तक सदर अस्पताल में शुरू हो जायेगा ब्लड बैंक

अररिया/ निज प्रतिनिधि अररिया जिलेवासियों के लिये अच्छी खबर है। पिछले कई माह से...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाFri, 26 Feb 2021 06:02 AM
share Share

अररिया/ निज प्रतिनिधि

अररिया जिलेवासियों के लिये अच्छी खबर है। पिछले कई माह से सदर अस्पताल परिसर में बन रहे ब्लड बैंक को जल्द से जल्द चालू कराने के लिये प्रयासरत सामाजिक संगठन से जुड़े लोगों व बुद्धिजीवियों का प्रयास सार्थक होता दिख रहा है। उम्मीद है कि अगर सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो अंतिम मार्च तक ब्लड बैंक चालू हो जायेगा। इसको लेकर अस्पताल प्रशासन ने भी इसकी तैयारी तेज कर दी है। सदर अस्पताल परिसर के ब्लड स्टोरेज सेंटर को बल्ड बैंक के रूप में अपग्रेड करने का कार्य पूरा हो गया है। भवन की पेंटिंग व लिखाई भी हो चुकी है। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक सोमवार को भवन निर्माण एजेंसी बीएमएसआईसीएल ब्लड बैंक भवन को हैण्डओवर कर देंगे ऐसी उम्मीद है। इसके बाद ब्लड बैंक का लाईसेंस के लिये अप्लाई की जायेगी। लाईसेंस मिलते ही ब्लड बैंक को चालू कर दिया जाएगा। ब्लड बैंक के लिये आवश्यक उपकरण भी पूर्व में ही सदर अस्पताल को प्राप्त हो चुका है। इसके अलावे जो भी उपकरण शेष बचे हैं, इसको लेकर जिला स्वास्थ्य समिति को डिमांड भेजा गया है। बताते चलें कि अररिया में ब्लड बैंक चालू हो जाने के बाद ब्लड के जरूरत मंदों को पड़ोसी जिले पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। अररिया में ही मरीजों को पर्याप्त मात्रा में हर ग्रुप का ब्लड आसानी से मिल सकेगा। फिलहाल करीब 33 लाख की आबादी वाले जिले में महज दो ब्लड स्टोरेज सेंटर है, जहां अक्सर ब्लड का टोटा रहता है। पर्याप्त मात्रा में ब्लड की आपूर्ति नहीं होने के कारण खून के अभाव में प्रसव पीड़िता व मरीजों की जान चली जाती है। ब्लड बैंक खुलने के बाद जरूरतमंदों को बड़ी राहत मिलेगी।

75 फीसदी लोगों को नहीं मिल पाता है ब्लड: सदर अस्पताल प्रशासन की मानें तो अमूमन हर माह 100 ब्लड की खपत होती है। इसमें ब्लड स्टोरेज सेंटर से 20-25 यूनिट ब्लड की आपूर्ति हो पाती है। ऐसे में 75 यूनिट के लिये जरूरत मंदों को पापड़ बेलने पड़ते हैं। बताते चलें कि ऐसे लोगों को या तो पूर्णिया या फिर विराटनगर पर निर्भरत रहना पड़ता है। ब्लड बैंक चालू हो जाने के बाद जरूरतमंदों को बाहर नहीं भटकना पड़ेगा।

अररिया में संग्रहित रक्त भेजा जाता है पूर्णिया: समय-समय पर विभिन्न सामाजिक संगठनों, अधिकारियों व बैंकों की ओर से रक्तदान शिविर लगाकर रक्त संग्रह किया जाता है, परंतु ब्लड बैंक नहीं होने से पूर्णिया ब्लड बैंक में जमा कराया जाता है। जब रक्तदान करने वाले परिवार के किसी सदस्य को ब्लड चढ़ाने की जरूरत पड़ती तो समय पर उन्हें भी ब्लड नहीं मिल पाता है।

क्या कहते हैं रक्तदाता: रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्य सचिन दुग्गड़ ने बताते हैं कि जरूरतमंदों के लिए समय समय पर ब्लड डोनेशन कैम्प लगवाकर एक-एक बार में 250 यूनिट रक्त एकत्रित कराया जाता है लेकिन ब्लड रखने की व्यवस्था नहीं रहने के चलते पूर्णिया भेजा जाता है। अधिकारियों को इसपर अमल कर अविलंब ब्लड बैंक चालू कराना चाहिए। वहीं, रक्तदाता राकेश कुमार, मुकेश कुमार, प्रमोद कुमार आदि बताते हैं अमूमन हर कैम्प में ब्लड डोनेट करते हैं बावजूद समय पर आसानी से ब्लड नहीं मिल पाता है।

क्या कहते हैं अधिकारी: सदर अस्पताल प्रबंंधक विकास आनंद ने बताया कि ब्लड स्टोरेज सेंटर को अपग्रेड कर ब्लड बैंक के लिये तैयार कर लिया गया है। सोमवार को भवन हैंडओवर होने की संभावना है। इसके बाद तुरंत लाईसेंस के लिये अप्लाई किया जाएगा। लाईसेंस मिलते ही ब्लड स्टोरेज सेंटर चालू करा दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें