कोरोना गाइड लाइन के तहत मनेगी डॉ. अंबेडकर की जयंती
अररिया। एक संवाददाता अभाविप विस्तार केंद्र इकाई अररिया आरएस की ओर से रविवार...
अररिया। एक संवाददाता
अभाविप विस्तार केंद्र इकाई अररिया आरएस की ओर से रविवार को स्थानीय गायत्री मंदिर परिसर में बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता विस्तार केन्द्र अध्यक्ष जितेंद्र कुमार गुप्ता ने किया। केंद्र अध्यक्ष जितेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि बैठक में सर्वप्रथम किशनगंज सदर के थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार की हत्या किए जाने पर आक्रोश व्यक्त किया गया। साथ ही उनके आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया। बैठक में मुख्य रूप से कोरोना की बढ़ती रफ्तार व 14 अप्रैल को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम पर चर्चा की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में परिषद के पूर्णिया विवि प्रमुख प्रो़ एमपी सिंह उपस्थित थे। मौके पर प्रो़ सिंह ने कहा कि पूरे विश्व में कोरोना की रफ्तार बहुत तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने परिषद कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे लोग भी समाज में कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाएं। वही बैठक में मौजूद केंद्र अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने कहा कि आरएस इकाई द्वारा कोरोना के बचाव के लिए जागरुकता अभियान व मास्क का भी वितरण किया जाएगा। उन्होंने कहा आगामी 14 अप्रैल को कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई जाएगी। बैठक में नगर मंत्री अविनाश कुमार गुप्ता, डिंपल कुमार, रोहन कुमार, उज्जवल कुमार, निरंजन कुमार, मणिकांत पाठक, ज्ञान कुमार, सोनू कश्यप, जितेंद्र कुमार शर्मा, रोहित कुमार गुप्ता, अमृत कुमार, अनमोल कुमार, नीतीश कुमार गुप्ता, मोनू कुमार।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।