सुपौल: भगता टोला के पास एनएच 57 पर बाइक से गिरकर छात्र घायल
राघोपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के भगता टोला के पास एनएच 57 पर मंगलवार

राघोपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के भगता टोला के पास एनएच 57 पर मंगलवार सुबह करीब 11 बजे एक बाइक चालक सड़क पर गिरकर घायल हो गया। बताया जाता है कि प्रतापगंज थाना क्षेत्र निवासी प्रदीप कुमार (39) बाइक से किसी काम को लेकर विशनपुर दौलतपुर जा रहा था। इसी क्रम में भगता टोला के पास अचानक चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया। जिस कारण वह सड़क पर गिरकर घायल हो गया। घटना के बाद ठोकर की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घायल को इलाज के लिए राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां घायल का उपचार चल रहा है। थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि घटना को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। आवेदन अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।