Hindi NewsBihar NewsAraria NewsBiker Assaulted and Robbed Near Temple in Kursakanta

जुगाड़ गाड़ी की ठोकर से बाइक सवार जख्मी, तीन पर केस दर्ज

कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के हरिरा वार्ड संख्या पांच में बाइक चालक के साथ मारपीट और छिनतई का मामला सामने आया है। 30 दिसंबर को दीना नाथ कुमार दूध लेकर लौट रहे थे, तभी जुगाड़ गाड़ी की ठोकर से जख्मी हुए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाThu, 2 Jan 2025 11:14 PM
share Share
Follow Us on

कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के हरिरा वार्ड संख्या पांच के पास की घटना बाइक चालक के साथ मारपीट, दुर्व्यवहार व छिनतई का भी आरोप, छानबीन में जुटी पुलिस

कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि

कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के हरिरा वार्ड संख्या पांच मंदिर के निकट बांस लोड जुगाड़ गाड़ी की ठोकर से बाइक सवार जख्मी हो गये। इस मामले में बाइक चालक के साथ मारपीट, दुर्व्यवहार व छिनतई की भी बात सामने आई है। इस घटना को लेकर हरिरा वार्ड संख्या पांच निवासी नीरो देवी पति रामचन्द्र महतो ने तीन लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कराई है। नीरो देवी ने बताया कि 30 दिसंबर को उनका बेटा दीना नाथ कुमार अपनी बाइक से दूध लेकर आ रहा था। रास्ते में हरिरा वार्ड संख्या पांच मंदिर के निकट पहुंचा तो विपरीत दिशा से हरिरा वार्ड संख्या आठ निवासी मो जमशेद पिता मो. रकीम जुगाड़ गाड़ी से बांस लोड कर तेजी से आ रहा था। मेरा बेटा ने कहा कि आप गाड़ी धीमा करें ताकि मैं निकल जाऊंगा। लेकिन वह उस बात को अनसूना कर तेजी से गाड़ी को मोड़ के निकट घूमा दिया, जिससे बांस मेरे बेटे के मोटरसाइकिल में लगा तथा कुछ देर गाड़ी सहित मेरा बेटा रोड पर घसिटा चला गया। इस घटना में उनका बेटा बुरी तरह जख्मी हो गया। मुंह सहित शरीर के विभिन्न भागों से खून बहने लगा। इस बीच मो जमशेद पिता मो रकीम मो मेहउद्दीन पिता नूर हसन हररिा वार्ड संख्या आठ व देव नाथ मंडल पिता दुखन मंडल हरिरा वार्ड संख्या सात आया और मेरे बेटे के साथ मारपीट करने लगा। मैं जब बचाने आई तो मेरे साथ भी उनलोगों ने दुर्व्यवहार किया। इसके साथ ही गले में पहने चांदी का हार व मोबाइल छिन लिया। बाद में परिजनों ने पीएचसी कुर्साकांटा लाकर इलाज कराया। इधर थानेदार अभिषेक कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें