Hindi NewsBihar NewsAraria NewsBihar STF Captures Notorious Criminal Saroj Yadav Involved in Cattle Trader Murder

अररिया, सुपौल व मधेपुरा जिले की पुलिस को थी सरोज यादव की तलाश

एसटीएफ बिहार और रानीगंज पुलिस ने सरोज यादव को गिरफ्तार किया, जो अररिया जिले के टॉप 10 अपराधियों में से एक है। सरोज यादव पर हत्या, लूट और डकैती के कई मामले दर्ज हैं। उसे मवेशी व्यापारी मो सुलेमान की...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSun, 5 Jan 2025 12:07 AM
share Share
Follow Us on

पिस्तौल और गोली के साथ एसटीएफ बिहार और रानीगंज पुलिस ने सरोज को दबोचा पलासी के मवेशी व्यापारी हत्याकांड में शामिल था सरोज यादव

अररिया,निज संवाददाता

अररिया जिले के टॉप 10 अपराधियों में शामिल सरोज यादव की तलाश अररिया, सुपौल और मधेपुरा पुलिस को वर्षों से थी। सरोज यादव के खिलाफ इन तीनों जिले में हत्या, लूट, डकैती सहित अन्य जघन्य कांडों के आधा दर्जन से अधिक मामले अलग-अलग थानों में दर्ज है। सरोज यादव के खिलाफ रानीगंज थाना में हत्या और लूट के चार अलग-अलग मामले दर्ज हैं। सात अगस्त को 24 को अररिया-रानीगंज मुख्य मार्ग पर रामपुर नहर के पास मवेशी व्यापारी मो सुलेमान की गोली मारकर हत्या की गई हत्या और डेढ़ लाख लूट मामले में सरोज यादव की संलिप्तता को लेकर अररिया उसे ढूंढ रही थी। शुक्रवार को बिहार एसटीएफ और रानीगंज पुलिस ने देसी पिस्तौल व एक गोली के साथ सरोज यादव को दबोचा। मूल रूप से रानीगंज थाना क्षेत्र के भोड़हा के रहनेवाले सरोज यादव अररिया, सुपौल और मधेपुरा में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने का काम करता था।शनिवार को अपर पुलिस अधीक्षक राम पुकार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि अररिया पुलिस को जानकारी मिली थी कि कुख्यात अपराधी सरोज यादव किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए अपने घर पर आया हुआ है। सूचना के आधार पर उनके नेतृत्व में रानीगंज थाना पुलिस और डीआईयू के साथ टीम गठित की गई। टीम ने छापेमारी कर सरोज यादव को उनके भोड़हा स्थित घर से एक देसी कट्टा व एक कारतूस के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया। अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गिरफ्तार कुख्यात सरोज यादव का पूर्व से लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। उन्होंने कहा कि सरोज यादव अररिया,सुपौल और मधेपुरा में दर्जनों कांड कर चुका है। लूट से लेकर अपहरण और हत्या जैसी वारदात के खिलाफ केस दर्ज है। एएसपी ने बताया कि सरोज यादव ने पुलिस द्वारा की गई सघन पूछताछ में कई राज उगले हैं। लूट और हत्या कांड में उसने संलिप्तता स्वीकार किया है।

सरोज यादव की गिरफ्तारी में टीम में शामिल पदाधिकारी:

कुख्यात सरोज यादव की गिरफ्तारी में पुलिस इंस्पेक्टर सह रानीगंज थानेदार निर्मल कुमार यादवेंदु, पुलिस अवर निरीक्षक कनकलाता, रानीगंज थाना के दारोगा मदन राय, सहायक अवर निरीक्षक चंदन कुमार, राकेश राय,डीआईयू शाखा के विवेक प्रसाद, नागेन्द्र कुमार सहित अन्य शामिल थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें