आपदा मंत्री ने विस्फोटक बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को दी शुभकामनाएं
बिहार के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में 14 वर्ष की उम्र में शतक लगाकर राज्य को गर्वित किया है। उन्होंने 35 गेंदों में शतक बनाकर आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक बनाया। आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार...

कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल ने बिहार के लाल व विस्फोटक बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी के आईपीएल में शतक लगाने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि वैभव सूर्यवंशी ने सबसे कम उम्र 14 वर्ष में शतक लगाकर बिहार को गौरवान्वित किया है। उसने 35 गंदों में शतक बनाकर आईपीएल इतिहास का दूसरा तेज शतक बनाया है। साबित कर दिया कि यदि जुनून और जज्बा हो तो उम्र कोई मायने नहीं रखता है। मेरी शुभकामना है कि आने वाले समय में ओर कई कीर्तिमान रचे और बिहार का नाम रौशन करे। बधाई देने वालों में अधिवक्ता सुशील झा, प्रणव गुप्ता, श्रवण सिंह, लड्डू सिंह, सिद्धांत सानू, सोनू पाठक, अभिषेक कुमार आदि शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।