Bihar s Ruchika Kumari Shines at Germany s Coblenz University Amidst Family Challenges जर्मनी स्थित कोब्लेंज यूनिवर्सिटी ऑफ़ अप्लाइड साइंसेज में रुचिका का चयन, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsBihar s Ruchika Kumari Shines at Germany s Coblenz University Amidst Family Challenges

जर्मनी स्थित कोब्लेंज यूनिवर्सिटी ऑफ़ अप्लाइड साइंसेज में रुचिका का चयन

फारबिसगंज की रुचिका कुमारी ने जर्मनी के कोब्लेंज यूनिवर्सिटी में चयनित होकर बिहार का नाम रोशन किया है। देशभर से केवल तीन छात्राओं में से एक, रुचिका को स्कॉलरशिप मिलेगी और जर्मनी में रहने के लिए 24 लाख...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाWed, 2 April 2025 04:29 AM
share Share
Follow Us on
जर्मनी स्थित कोब्लेंज यूनिवर्सिटी ऑफ़ अप्लाइड साइंसेज में रुचिका का चयन

फारबिसगंज, निज संवाददाता। फारबिसगंज निवासी व आंटा-चक्की मिल चलाकर जीवन जीने वाले साधारण व्यवसायी राजकुमार कनौजिया की लाडली रुचिका कुमारी ने जर्मनी स्थित कोब्लेंज यूनिवर्सिटी ऑफ़ अप्लाइड साइंसेज में चयनित होकर अररिया जिला सहित पूरे बिहार का नाम रौशन किया है। इस कोर्स के लिए कई देशों के लाखों अभ्यर्थियों में पूरे देश से महज तीन छात्रा ने सफलता अर्जित की है जिसमें रुचिका के अलावा गुजरात के ऋतुविक शाह एवं केरल के रोयेस रेजी प्रमुख है । फिलहाल इन तीनों को स्कॉलरशिप के तहत दो वर्षीय कोर्स के लिए ट्यूशन फी आदि मिलेगा और अगर इस कोर्स में सफलता मिलती है तो जर्मनी सरकार द्वारा स्टार्टअप आइडिया के लिए 75 लाख रुपए का प्रोत्साहन राशि प्रदान करेगी। बता दे रुचिका निफ्ट यानी नेशनल इंस्टीट्यूट आफ फैशन टेक्नोलॉजी मुंबई से 2015 में ऑल इंडिया रैंक 114 प्राप्त की है । इसके बाद से वह आदित्या बिरला फैशन एंड रिटेल न्यू दिल्ली स्थित वूमेंस वियर ब्रांड, डब्लू नामक कंपनी में ग्राफिक डिजाइनर के पद पर काम करती थी। रुचिका कुमारी के पिता राजकुमार कनौजिया जहां एक साधारण व्यवसायी है वहीं उसकी माता राखी देवी एक ग्रहिणी। उनका छोटा भाई ऋतिक अभी नवमीं का छात्र है। बेटी की इस सफलता से जहां रुचिका के माता-पिता के अलावा चाचा दिलीप कनौजिया, चाची प्रीति देवी काफी उत्साहित है। वही साथ में एक पारिवारिक चिंता भी है । क्योंकि बतौर रुचिका प्रावधान के तहत जर्मनी में रहने के दौरान उनके बैंक खाते में प्रतिवर्ष 12 लाख यानी 2 वर्षों में 24 लाख रुपए मिनिमम बैलेंस के तौर पर रहना जरूरी है जो एक साधारण परिवार के लिए परेशानी का सबक तो है मगर बेटी की सफलता पर माता-पिता का हौंसला पहाड़ से भी ऊंचा है । आगामी 15 अप्रैल तक रुचिका को जर्मनी में अपनी उपस्थिति दर्ज करना है। इधर रुचिका की इस सफलता पर स्थानीय विधायक विद्यासागर केसरी, सांसद प्रदीप सिंह , मुख्य पार्षद बीणा देवी, उपमुख पार्षद नूतन भारती, वार्ड पार्षद मनोज सिंह सहित बड़ी संख्या में लोगों ने बधाई देते हुए रुचिका के उज्जवल भविष्य की कामना की। रुचिका ने बताया कि उनकी भाभी योजना बिहार में खासकर लड़कियों को आत्मनिर्भर व जीविकोपार्ज़ी बनाने की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।