Hindi NewsBihar NewsAraria NewsBihar Government s Land Encroachment Removal Efforts in Narpatganj

अररिया : नरपतगंज के भोड़हर हाट को कराया अतिक्रमणमुक्त

नरपतगंज प्रखंड में प्रशासन द्वारा बिहार सरकार की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने का कार्य जारी है। सोमवार को अंचल पदाधिकारी रविंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने भोड़हर हाट में अतिक्रमण हटाया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 31 Dec 2024 12:43 AM
share Share
Follow Us on

नरपतगंज(अररिया)(ए.सं.)। नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र सहित बिहार सरकार की जमीन पर किये गए आतिक्रमण को लगातार प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है। सोमवार को अंचल पदाधिकारी रविंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सीमावर्ती क्षेत्र के फुलकाहा थाना अंतर्गत भोड़हर हाट पहुंचकर हाट की जमीन पर किये गए अतिक्रमण को मुक्त कराया गया। जेसीबी की मदद से अतिक्रमण को मुक्त कराया गया अतिक्रमण मुक्त करने की जानकारी मिलते ही कुछ दुकानदार अपने घरों दुकानों को हटाने लगे। सीओ ने बताया कि हाट की जमीन पर किये अतिक्रमण को खाली कराया गया। वही बताया कि लगातार बिहार सरकार की चिन्हित जमीन पर अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है। मौके पर नरपतगंज थानाध्यक्ष कुमार विकास, फुलकाहा थानाध्यक्ष रौनक कुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें