मैट्रिक और इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के लिए अब 10 तक करें आवेदन
कुर्साकांटा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 2025 की मैट्रिक और इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर से बढ़ाकर 10 नवंबर कर दी है। स्नातक में नामांकन न होने वाले...
कुर्साकांटा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 के लिए बिलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन की तिथि विस्तारित की है। केएन इंटर कॉलेज कुर्साकांटा के प्राचार्य प्रो अजय कुमार झा ने बताया कि विद्यार्थी 10 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर तक निर्धारित था। नामांकन के लिए चार व पांच नवंबर को विषयव महाविद्यालय के लिए करें परिवर्तन
कुर्साकांटा। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद भी स्नातक में नामांकन नहीं होने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। पूर्णियां विश्वविद्यालय पूर्णियां ने केएन डिग्री कॉलेज बखरी कुर्साकांटा को स्नातक पास व ऑनर्स में नामांकन करने की अनुमति प्रदान कर दी है। इसके साथ ही विषय एवं महाविद्यालय परिवर्तन करने के लिए दो दिन का ऑनलाइन आवेदन का समय दिया है। केएन डिग्री कॉलेज बखरी के संस्थापक सह प्राचार्य प्रो त्रिलोक नाथ झा ने बताया कि केएन डिग्री कॉलेज बखरी कुर्साकांटा को शैक्षणिक सत्र 2024-28 के लिए स्नातक कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय के विभिन्न विषयों में पास एवं प्रतिष्ठा के लिए अस्थाई संबंधन प्रदान करते हुए नामांकन के आदेश मिल गया है। च्वाईस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम अर्थात सीबीसीएस के तहत स्नतक कला, विज्ञान, वाणिज्य में चार विर्षीय स्नातक कार्यक्रम पाठ्यक्रम 2024-2028 में नामांकन के लिए वैसे विद्यार्थी जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन किया है, परन्तु जिनका नामांकन अद्यतन किसी भी महाविद्यालय एवं विषय में नहीं हो सका है। ऐसे विद्यार्थियों के लिए केएन डिग्री कॉलेज बखरी कुर्साकांटा में चार व पांच नवंबर को विषयव महाविद्यालय परिवर्तन का अवसर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।