सेंटअप में फेल या शामिल नहीं होने पर बोर्ड परीक्षा में नहीं हो सकेंगे शामिल
बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट की सेंटअप परीक्षा की तिथि 11 नवंबर से निर्धारित की है। परीक्षा 11 से 18 नवंबर तक होगी, जबकि प्रयोगिक परीक्षा 19 से 21 नवंबर तक होगी। फेल या अनुपस्थित रहने वाले छात्रों को...
कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट की सेंटअप या उत्प्रेषण परीक्षा की तिथि पहले ही जारी कर दी है। परीक्षा 11 नवंबर से आयोजित की जाएगी। परीक्षा को लेकर दिशा निर्देश भी जारी कर दी गई है। केएन इंटर कॉलेज कुर्साकांटा के प्राचार्य प्रो अजय कुमार झा ने बताया कि इंटरमीडिएट सेंटअप परीक्षा के लिए अलग से एडमिट कार्ड जारी की जाएगा। सेंटअप परीक्षा में फेल होने वाले या फिर परीक्षा में अनुपस्थित रहने वाले छात्र छात्राओं को वार्षिक परीक्षा 2025 में शामिल होने का मौका नहीं दिया जाएगा। अर्थात उनका प्रवेश पत्र वार्षिक परीक्षा में जारी नहीं की जाएगी। हालांकि बिहार बोर्ड वार्षिक परीक्षा के लिए अलग से एडमिट कार्ड जारी करेगी। इंटरमीडिएट सेंटअप परीक्षा 11 से 18 नवंबर तक ली जाएगी। जबकि प्रयोगिक परीक्षा 19 से 21 नवंबर तक ली जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।