बथनाहा: 7.8 किलो गांजा बरामद

कोविड-19 को लेकर इंडो-नेपाल सीमा सील होने के बावजूद सोमवार की देर रात बथनाहा-बीरपुर चौक पर जोगबनी से आ रहे बाइक सवार ने एक 15 वर्षीय किशोर को धक्का मारते हुए अनियंत्रित होकर गिर गया। इस दौरान बाइक...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाWed, 1 July 2020 01:10 AM
share Share

कोविड-19 को लेकर इंडो-नेपाल सीमा सील होने के बावजूद सोमवार की देर रात बथनाहा-बीरपुर चौक पर जोगबनी से आ रहे बाइक सवार ने एक 15 वर्षीय किशोर को धक्का मारते हुए अनियंत्रित होकर गिर गया। इस दौरान बाइक पर बोरी में रखा गांजा का पैकेट बिखर गया। इसकी सूचना ग्रामीणों ने बथनाहा पुलिस को दी। सूचना पर बथनाहा पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तथा गांजे को जब्त की। हालांकि इस दौरान बाइक सवार युवक अंधेरे का फायदा उठाकर पैदल भाग निकला। पुलिस ने बाइक को भी जब्त कर लिया। इस संबंध में बथनाहा ओपी अध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि सूचना मिली कि बीरपुर चौक पर एक बाइक दुर्घटना हुई है। घटना स्थल पर पहुंचने के बाद बाइक से सात किलो आठ सौ ग्राम गांजा बरामद किया गया। इस दौरान बाइक नंबर बीआर: 38डी 2239 को जब्त किया गया। वही बाइक सवार जोगबनी से बथनाहा की ओर आ रहा था। यहां बता दें कि 24 जून को बथनाहा एसएसबी 56वीं वाहनी ने गुप्त सूचना के आधार पर फारबिसगंज के मटियारी से दो लाख 78 हजार 450 रुपये व एक किलो सात सौ ग्राम गांजा भी बरामद किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें