रफ्तार का कहर: अररिया में बेलगाम पिकअप ने चाची-भतीजा को रौंदा, मौत
बिहार के अररिया-रानीगंज एनएच 327 पर रजोखर बाजार से आगे टावर के समीप सोमवार को तेज रफ्तार पिकअप की चपेट आने से चाची-भतीजा की मौत हो गई। मृतक महिला बीबी गुलशन (42) व मो सलमान (12) मस्जिद टोला रुपौली का...
बिहार के अररिया-रानीगंज एनएच 327 पर रजोखर बाजार से आगे टावर के समीप सोमवार को तेज रफ्तार पिकअप की चपेट आने से चाची-भतीजा की मौत हो गई। मृतक महिला बीबी गुलशन (42) व मो सलमान (12) मस्जिद टोला रुपौली का रहने वाले थे। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल के पास एनएच 327 ई को जाम कर दिया।
घटना की जानकारी के बाद अररिया आरएस ओपी पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन गुस्साई भीड़ ने पुलिस की बातों को अनसुना कर दिया। इसके बाद एचडीपीओ पुष्कर कुमार मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। फिर इस मार्ग पर यातायात शुरू हुआ।
जानकारी के अनुसार रुपौली मस्जिद टोला की रहने वाली गुलशन अपने 12 वर्षीय भतीजा मो सलमान के साथ पैसे निकालने के लिए सीएसपी बैंक जा रही थी। इस दौरान अररिया की ओर से रानीगंज की ओर रही एक तेज रफ्तार पिकअप ने चाची-भतीजा को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में बीवी गुलशन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सलमान गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल सलमान को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया लेकिन अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी भी मौत हो गई।
एक साथ दो लोगों की मौत के बाद लोग आक्रोशित हो गए और सड़क जाम कर विरोध जताना शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों ने पिकअप व उसके चालक को भी पकड़ लिया। बताया गया कि पिकअप व चालक के स्थानीय होने की वजह से आपस में समझौता कर लिया गया और शव का पोस्टमार्टम भी नहीं कराया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।