Hindi NewsBihar NewsAraria NewsASHA Workers Protest for Salary Demands at Farbisganj Health Center

अररिया : वेतनमान सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर दिया धरना

फारबिसगंज में आशा कार्यकर्ताओं ने वेतनमान और पांच मांगों को लेकर पीएचसी पर धरना दिया। उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और अनिश्चितकालीन आंदोलन की चेतावनी दी। पिछले कई सालों से मानदेय की मांग की जा...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाFri, 25 April 2025 02:41 AM
share Share
Follow Us on
अररिया : वेतनमान सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर दिया धरना

फारबिसगंज, एक संवाददाता। गुरुवार को फारबिसगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पर आशा कार्यकर्ताओं ने वेतनमान सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया। इस दौरान सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। वहीं अपनी मांगों को पूरा नहीं करने पर स्वास्थ्य सेवाओं को ठप करने के साथ ही अनिश्चितकालीन आंदोलन करने का अल्टीमेटम भी दिया। धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम को राजद व्यवसाई प्रकोष्ठ प्रदेश प्रधान महासचिव ई. आयुष अग्रवाल ने अपना समर्थन दिया। इस मौके पर आशा कार्यकर्ताओं ने कहा मानदेय की मांग को लेकर यह धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम है। पिछले कई साल से मानदेय की मांग की जा रही है, लेकिन सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है। सैकड़ों की संख्या में आशा कार्यकर्ता एकजुट होकर सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।बता दें कि प्रदर्शन के दौरान आशा एकता जिंदाबाद, नहीं चलेगी मनमानी, हमारी मांगें जायज हैं, नहीं डरेंगे हुड़की से उतार देंगे कुर्सी से के नारे लगा रही थी। इस मौके पर आशा कार्यकर्ताओं ने बताया की वेतनमान सहित 5 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहें है। मौके पर राजद व्यवसायी प्रकोष्ठ प्रदेश प्रधान महासचिव ई. आयुष अग्रवाल, आशा कार्यकर्ताओं में पप्पू विश्वास, गीता देवी, संगीता कुमारी, ममता कुमारी, गीता कुमारी,कंचन देवी, रानी कुमारी, सीमा देवी, राजमणि देवी, शाहनाज प्रवीण, राधा देवी, मधु देवी, सलमा खातून, रेणु देवी, अनीता देवी सहित बड़ी संख्या में आशा मौजूद थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें