Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाArt Exhibition by Students at Jawahar Navodaya Vidyalaya Araria

बच्चों के लिए शिक्षा में कला का महत्व बहुत प्रासंगिक

बुधवार को अररिया आरएस स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में बच्चों द्वारा निर्मित कलाओं की प्रदर्शनी आयोजित की गई। विद्यालय के प्राचार्य सुशांत कुमार झा और जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सान्याल कुमार ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाWed, 13 Nov 2024 11:33 PM
share Share

अररिया, संवाददाता बुधवार को अररिया आरएस स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में बच्चों द्वारा निर्मित कलाओं की प्रदर्शनी लगा। ये प्रदर्शनी शिक्षा में कला अंतर्गत माह भर दृश्य कला कार्यशाला के दरमियान आयोजित की गई। प्रदर्शनी का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य सुशांत कुमार झा और अतिथि के रूप में आमंत्रित जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सान्याल कुमार ने किया। दी गई जानकारी के मुताबिक विद्यालय के प्राचार्य श्री झा ने जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी को अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि बच्चों के लिए शिक्षा में कला का महत्व बहुत प्रासंगिक है। विज्ञान, गणित या किसी अन्य विषयों में सफलता तभी मिल सकती है जब उसके भीतर कोई न कोई कला जीवित हो। सफलता हासिल करने के लिए जीवन जीने की कला से लेकर ललित कला, संगीत और खेलकूद का महत्व विशेष होता है। वे बच्चों की कलाकृतियों की प्रदर्शनी से बेहद प्रभावित हुए।

वहीं विद्यालय के कला कक्ष को कला गैलरी के रूप में कला-कृतियों की प्रदर्श तैयार करते हुए कला शिक्षक मूर्तिकार राजेश कुमार ने कहा कि बच्चों द्वारा सृजित कला कृतियां उनकी रचनाधर्मिता को और मजबूत करने में सक्षम होंगी। जबकि जिला कला और संस्कृति पदाधिकारी श्री कुमार ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कहा कि जेएनवी के बच्चे काफी प्रतिभाशाली हैं। उन्होंने बच्चों द्वारा बनाई गई टेराकोटा और मिथिला पेंटिंग की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि कला निर्माण के लिए एक बेहतरीन माहौल का होना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि बच्चों की कृतियां देख कर बखूबी अंदाजा होता है कि कला शिक्षक और विद्यालय की ओर से बेहतर माहौल दिया जा रहा है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भविष्य में जिला स्तरीय कार्यक्रमों में जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। कला प्रदर्शनी के उद्घाटन सत्र में विद्यालय के शिक्षक आरके चौधरी, ए पंकज , शमशाद आलम, मो मुश्ताक, रीया, बी देबनाथ, एफ रहमान और उज्जवल आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें