640 बोतल कफ सिरप एवं बाइक के साथ धंधेबाज गिरफ्तार
फारबिसगंज थाना पुलिस ने हरिपुर पंचायत में वाहन चेकिंग के दौरान 640 बोतल प्रतिबंधित कोडीनयुक्त कफ सिरप के साथ मो. वारिश नामक युवक को गिरफ्तार किया। वह अपनी स्प्लेंडर बाइक पर कफ सिरप ले जा रहा था। पुलिस...
फारबिसगंज, एक संवाददाता फारबिसगंज थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर प्रखंड के हरिपुर पंचायत स्थित नहर पर वाहन चेकिंग के दौरान 640 बोतल प्रतिबंधित कोडीनयुक्त कफ सिरप के साथ बाईक सवार एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवक का नाम मो. वारिश है,जो प्रखंड के हरिपुर पंचायत के वार्ड संख्या 6 निवासी मो. शेख रियासत का पुत्र है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक अपनी स्प्लेंडर बाईक जिसका नंबर बीआर 38 एजी/5544 में सवार होकर प्रतिबंधित कफ सिरप ले जा रहा है। इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर युवक सहित प्रतिबंधित कफ़ सिरप एवं बाईक को जप्त कर लिया गया है। छापेमारी टीम में पुलिस अवर निरीक्षक अमरेन्द्र कुमार सिंह,सहायक अवर निरीक्षक दीपक कुमार,हरेंद्र कुमार आदि शामिल थे। इस संबंध में थाना में मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।