अररिया के घूरना पुलिस ने गांजा तस्कर को भागलपुर में दबोचा
गिरफ्तार आरोपी मानिकपुर पंचायत के भवानीपुर वार्ड पांच का है रहने वाला गुप्त

गिरफ्तार आरोपी मानिकपुर पंचायत के भवानीपुर वार्ड पांच का है रहने वाला गुप्त सूचना पर भागलपुर के झंडापुर से की गई गिरफ्तारी
नरपतगंज । (ए.सं.)
नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के घूरना थाना पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर गुरुवार को भागलपुर के झंडापुर से गांजा तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। गिरफ्तार आरोपी ललित कुमार पासवान मानिकपुर पंचायत के भवानीपुर वार्ड पांच निवासी परमेश्वर पासवान का बेटा है। इस संदर्भ में प्राप्त जानकारी के अनुसार 07 अक्टूबर 2024 को घूरना थाना पुलिस व एसएसबी जवानों द्वारा गांजा तस्करी के सूचना पर संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए ललित पासवान के घर से 05 किलो गांजा कंप्यूटर वाला कांटा बरामद किया गया था। जिस मामले में एसएसबी द्वारा घूरना थाना में चार लोगों को नामजद बनाया था। पुलिस इस कांड के अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर पूर्व में जेल भेज चुकी है। वहीं मुख्य आरोपी ललित पासवान फरार चल रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में टीम गठित कर भागलपुर के झंडापुर से गिरफ्तार कर लिया गया। मामले को लेकर थाना अध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि गिरफ्तार गांजा तस्कर को आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।