हथियारबंद बदमाशों ने बंधन बैंक कर्मी से लूटे 2.16 लाख
फारबिसगंज में बंधन बैंक के कर्मी से तीन सशस्त्र अपराधियों ने पिस्तौल की नोंक पर 2.16 लाख रुपये लूट लिए। आशीष कुमार झा, जो महिला समूह से कलेक्शन करके लौट रहे थे, को जामा मस्जिद के पास लूट का शिकार...
फारबिसगंज । निज संवाददाता गुरुवार की शाम स्थानीय भाग कोहलिया में एक बाइक पर सवार तीन सशस्त्र अपराधियों ने पिस्टल की नोंक पर बंधन बैंक कर्मी से 2.16 लाख रुपये लूट लिए। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों अपराधी हथियार लहराते हुए चलते बने। पीड़ित बंधन बैंककर्मी आशीष कुमार झा अररिया शिवपुरी वार्ड संख्या आठ निवासी भोला झा का बेटा है । वह स्थानीय भाग कोहलिया स्थित न्यू कस्टम ऑफिस के निकट संचालित बंधन बैंक में आरओ यानी रिलेशन ऑफिसर पद पर कार्यरत है। घटना के संबंध में पीड़ित ने बताया कि वे भाग कोहलिया वार्ड नंबर 7 में महिला समूह से कलेक्शन करके वापस बैंक लौट रहे थे मगर थोड़ी ही दूर जाने के बाद वार्ड संख्या आठ स्थित जामा मस्जिद के सामने होंडा शाइन बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने पिस्तौल की नोंक पर उनसे रुपए लूट लिए और चलते बने। इधर सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, थाना अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस ने पीड़ित कर्मी से पूछताछ की एवं अपराधियों के घर पकड़ के लिए नाकेबंदी के साथ-साथ सीसीटीवी खंगालना शुरू कर दिया ताकि गिरोह और अपराधियों की शिनाख्त हो सके । घटना के संबंध में शाखा प्रबंधक पूर्णेन्दु आर्या ने बताया कि आशीष आरओ पद पर कार्यरत है । वह भाग कोहलिया स्थित वार्ड नंबर 7 से ग्रुप कलेक्शन करके वापस बैंक आ रहा था मगर वार्ड संख्या 8 में जामा मस्जिद के निकट एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उनसे रुपए लूट लिए। लूटी गई राशि 2 लाख 15 हजार 685 रुपए थे । प्रबंधक ने बताया कि घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई है। इस मामले में प्राथमिक की कार्रवाई की जा रही है। वही मामले की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ मुकेश कुमार ने बताया कि बंधन कर्मी से लूट की घटना घटित हुई है । पुलिस मामले की जांच में जुटी है । अगल-बगल के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है एवं अपराधियों में धर पकड़ के लिए पुलिस अभियान चला रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।