Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाaririya: Letter written to Arriya DM regarding the recovery case of Executive Assistant

कार्यपालक सहायक के बहाली मामले को लेकर अररिया डीएम को लिखा पत्र

जिले में त्रुटिपूर्ण आधार मानकर अतिरिक्त कार्यपालक सहायक के बहाली मामले को लेकर बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के मिशन निदेशक ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर जिम्मेदारी निर्धारण करने को...

हिन्दुस्तान टीम अररियाThu, 21 June 2018 11:36 PM
share Share

जिले में त्रुटिपूर्ण आधार मानकर अतिरिक्त कार्यपालक सहायक के बहाली मामले को लेकर बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के मिशन निदेशक ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर जिम्मेदारी निर्धारण करने को कहा। मिशन निदेशक के जारी पत्र अनुसार वर्ष 2013 में प्रखंड व अंचल में प्राप्त आवेदन की समीक्षा कर कार्यपालक सहायक की आवश्यकता के संंबंध में पत्र लिखा था। इसकी समीक्षा एक वर्ष के डाटा पर की जानी थी। इसके बाद जिले से प्राप्त आवेदन की समीक्षा कर 11 अतिरिक्त कार्यपालक सहायक की नियुक्त का अनुरोध किया गया। लेकिन मिशन को समीक्षा के उपरांत उपलब्ध डाटा सिर्फ तीन माह का सर्मिपत किया गया। इसके बाद विभाग से बिना अनुमोदन लिये प्रेषित पत्र के आलोक में 11 कार्यपालक सहायक की बहाली कर दी गई। इसके बाद मिशन द्वारा जिलेवार समीक्षा के क्रम में जब यह मामला सामने आया तो मिशन ने पत्र भेजकर विसंगति दूर कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया। इसके बाद 9 कार्यपालक को चयनमुक्त कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें