कला प्रदर्शनी में जेएनवी का छात्र गौरव को कलस्टर लेवल पर मिला पहला स्थान
अररिया, वरीय संवाददाता जवाहर नवोदय विद्यालय के सातवीं कक्षा के छात्र गौरव लकी रिजनल
अररिया, वरीय संवाददाता जवाहर नवोदय विद्यालय के सातवीं कक्षा के छात्र गौरव लकी रिजनल लेवल इंटीग्रेशन मीट में शिरकत करेगा। कलस्टर स्तर पर पहला स्थान मिलने के कारण उनका चयन रिजनल लेवल के लिए हुआ है। रिजनल लेवल इंटीग्रेशन मीट में शामिल होने के लिए सोमवार को विद्यालय के कला शिक्षक मूर्तिकार राजेश कुमार से साथ छात्र गौरव छात्र पश्चिम बंगाल स्थित दुर्गापुर के वर्धमान जेएनवी के लिए रवाना हुए। गौरव लकी नरपतगंज प्रखंड के किसान सुरेन्द्र भगत का बेटा है। जेएनवी के कला शिक्षक राजेश कुमार ने बताया कि रिजनल लेवल इंटीग्रेशन मीट में कलाकृति का विषय है: विकसित भारत। बताया कि जेएनवी अररिया आरएस में वर्तमान सत्र में शिक्षा में कला अंतर्गत माह भर चली कला कार्यशाला में स्कूली छात्र-छात्राओं ने विजुअल आर्ट टू डी , थ्री डी आर्ट की अनेक कलाकृतियां तैयार की। इसकी प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। इस कला प्रदर्शनी में बेहतरीन कलाकृति प्रदर्श की प्रशंसा विद्यालय के प्राचार्य सुशांत कुमार झा व जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सान्याल कुमार ने भी की। इस प्रदर्शनी का आनलाइन संभागीय स्तर पर गठित टीम के द्वारा सर्वेक्षण एवं मूल्यांकन भी किया गया। इसमें कक्षा सातवीं का छात्र गौरव लकी को प्रथम स्थान मिला। नरपतगंज के एक किसान के बेटे गौरव लकी ने इस सफलता से विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है। गौरव लकी रिजनल लेवल इंटीग्रेशन मीट 2024-25 में 20-21 नवंबर को शामिल होगा। कला शिक्षक राजेश कुमार ने बताया कि छात्र गौरव लकी पढ़ाई के साथ साथ कला संगीत और खेलकूद में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।