अररिया : जिले के टॉप टेन अपराधियों में शामिल सुमित गिरफ्तार
सिमराहा थाना पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग से मानिकपुर से सुमित कुमार यादव नामक अपराधी को गिरफ्तार किया है। सुमित जिले के टॉप टेन अपराधियों में शामिल है और पिछले वर्ष हुए मोटरसाइकिल लूट कांड का आरोपी है।...
फारबिसगंज, एक संवाददाता। सिमराहा थाना पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग ने गुप्त सूचना के आधार पर थानाक्षेत्र के मानिकपुर से को अररिया जिले के टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सिमराहा थानाध्यक्ष प्रेम कुमार भारती ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी का नाम सुमित कुमार यादव है, जो थानाक्षेत्र के औराही पूरब का निवासी है। बताया कि गिरफ्तार सुमित जिले के टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल है। जिसे एसटीएफ के सहयोग से पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष सिमराहा कलोनी रेणु गेट के पास हुई मोटरसाइकिल लुट कांड में पुलिस को इसकी काफी समय से तलाश थी। थाना कांड संख्या 112/24 के अप्राथमिकी अभियुक्त है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।