अररिया प्रीमियर लीग का भव्य उद्घाटन, खेल प्रेमियों में उत्साह
अररिया प्रीमियर लीग का उद्घाटन नेताजी सुभाष स्टेडियम में हुआ। इसमें सात टीमें भाग ले रही हैं। उद्घाटन मैच में साकिब 11 ने 138 रनों का लक्ष्य रखा, जबकि आयुष 11 केवल 131 रन बना सकी। साकिब ने शानदार...
अररिया, निज संवाददाता अररिया प्रीमियर लीग का रविवार को नेताजी सुभाष स्टेडियम में भव्य उद्घाटन हुआ। इम्तियाज और भास्कर सिंह ने इसका शुभारंभ किया। इस टूर्नामेंट में कुल सात टीमें भाग ले रही है। गुड मॉर्निंग क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट का आयोजन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तर्ज पर किया गया है। उद्घाटन मैच साकिब 11 और आयुष 11 के बीच खेला गया। टॉस जीतकर साकिब 11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 138 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया। साकिब 11 की ओर से आलोक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंदों में 44 रन बनाए। जबकि राजीव मंडल ने 14 गेंदों में 25 रन जोड़े। मैच के अंतिम क्षण में साकिब ने आठ गेंदों में 17 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।आयुष 11 की ओर से सूरज ने तीन ओवर में 33 रन देकर चार विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयुष 11 की टीम 131 रन ही बना सकी। हालांकि बॉबी यादव ने शानदार 50 रनों की पारी खेली और मनोज ने 24 गेंदों में 39 रन बनाए।लेकिन अन्य बल्लेबाज टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सकी।साकिब 11 की ओर से साकिब ने तीन ओवर में एक रन देकर चार विकेट लिए, वहीं अभिषेक मिश्रा ने तीन ओवर में 11 रन देकर एक विकेट हासिल किया। मैच का अंपायरिंग सोनू और जयप्रकाश गुप्ता ने की। जबकि प्रतियोगिता के संचालन में पुष्कर, दानिश और सुधांशु ने सहयोग दिया।इस टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण अनमोल आदित्य के यूट्यूब चैनल पर किया जा रहा है। यह टूर्नामेंट 1 दिसंबर तक चलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।