Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाAraria Nepal Viratnagar Mountain Flight start

पर्वतीय उड़ान अब बिराटनगर से हुआ शुरू

नेपाल के दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र का मनोरम दृश्य देखने के लिये अब बिराटनगर से माउण्टेन फ्लाइट (पर्वतीय उड़ान) शुरू हो गया है। शनिवार को पहले उड़ान में प्रदेश एक के मुख्यमंत्री शेरधन राई  सहित प्रदेश तीन ...

हिन्दुस्तान टीम अररियाSun, 25 Nov 2018 03:30 PM
share Share

नेपाल के दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र का मनोरम दृश्य देखने के लिये अब बिराटनगर से माउण्टेन फ्लाइट (पर्वतीय उड़ान) शुरू हो गया है। शनिवार को पहले उड़ान में प्रदेश एक के मुख्यमंत्री शेरधन राई  सहित प्रदेश तीन  के मंत्री, प्रदेश प्रमुख सचिव , पर्यटन सचिव , व्यवसायी सहित 22  लोग सवार थे । बिराटनगर से उड़ान भरा  माउण्टेन फ्लाइट कंचन जंघा, मकालू ,सागरमाथा ,  गौरीशंकर पहुंच कर वापस हुआ था । फ्लाइट को उक्त यात्रा तय करने में 55 मिनट समय लगा । बिराट हॉलीडेज का अध्यक्ष भवेश श्रेष्ठ ने बताया कि फिलहाल यह फ्लाइट सप्ताह में एक दिन चलेगा। यह सेवा पहले राजधानी काठमांडू में था जिसको विस्तार किया गया है । उन्होंने यह भी कहा डिमांड बढ़ने पर इसे नियमित किया जाएगा । पर्यटन बोर्ड का सुमन घिमिरे ने बताया  कि यह सेवा शुरू होने से इस इलाका में पर्यटन व्यपार बढ़ेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें