पर्वतीय उड़ान अब बिराटनगर से हुआ शुरू
नेपाल के दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र का मनोरम दृश्य देखने के लिये अब बिराटनगर से माउण्टेन फ्लाइट (पर्वतीय उड़ान) शुरू हो गया है। शनिवार को पहले उड़ान में प्रदेश एक के मुख्यमंत्री शेरधन राई सहित प्रदेश तीन ...
नेपाल के दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र का मनोरम दृश्य देखने के लिये अब बिराटनगर से माउण्टेन फ्लाइट (पर्वतीय उड़ान) शुरू हो गया है। शनिवार को पहले उड़ान में प्रदेश एक के मुख्यमंत्री शेरधन राई सहित प्रदेश तीन के मंत्री, प्रदेश प्रमुख सचिव , पर्यटन सचिव , व्यवसायी सहित 22 लोग सवार थे । बिराटनगर से उड़ान भरा माउण्टेन फ्लाइट कंचन जंघा, मकालू ,सागरमाथा , गौरीशंकर पहुंच कर वापस हुआ था । फ्लाइट को उक्त यात्रा तय करने में 55 मिनट समय लगा । बिराट हॉलीडेज का अध्यक्ष भवेश श्रेष्ठ ने बताया कि फिलहाल यह फ्लाइट सप्ताह में एक दिन चलेगा। यह सेवा पहले राजधानी काठमांडू में था जिसको विस्तार किया गया है । उन्होंने यह भी कहा डिमांड बढ़ने पर इसे नियमित किया जाएगा । पर्यटन बोर्ड का सुमन घिमिरे ने बताया कि यह सेवा शुरू होने से इस इलाका में पर्यटन व्यपार बढ़ेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।