फोन से दुबई-सऊदी से सांसद को मिल रही धमकी
अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह को दुबई और सऊदी अरब से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री और गृहमंत्री को पत्र लिखकर इस बात की शिकायत की है। उनके बयान को तोड़-मोड़ कर पेश किया...
अररिया, निज संवाददाता अररिया सांसद प्रदीप सिंह कथित विवादित बयान को लेकर मामला विरोधियों के निशाने पर हैं। सांसद प्रदीप कुमार सिंह को दुबई और सऊदी अरब से भी फोन कॉल कर जान मारने की धमकियां मिल रही है। इस बात का खुलासा खुद सांसद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और गृहमंत्री अमित शाह को लिखे पत्र में किया है। उन्होंने शिकायत की है कि दुबई और सऊदी से उन्हें धमकी मिल रही है। अररिया थाना में सांसद के मीडिया सेल प्रभारी अभिजीत कुमार झा ने आवेदन देकर कहा है कि सोशल मीडिया पर दर्जनभर वीडियो देखा जा रहा है, जिसमें सांसद प्रदीप कुमार सिंह और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी खुले आम दी जा रही है। आवेदन में कहा है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से आपत्तिजनक व जान से मारने की धमकी व गाली-गलौज दी जा रही है। थाने में दिए आवेदन में कहा है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, फेसबुक, व्हाट्सएप, एक्स व फोन कॉल आदि से सांसद को धमकी दी जा रही है।
सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि जब बार-बार कह रहा हैं कि मेरे बयान को तोड़-मोड़ कर परोसा जा रहा है,बावजूद कुछ उपद्रवी तत्वों के लोगों को कांग्रेस, एआइएमआइएम व राजद के नेता भड़का रहे हैं। वे जिले का माहौल गंदा करना चाह रहे हैं। उन्हें दुबई, सउदी अरब से धमकी मिल रही है, उन्होंने कहा कि उनकी जान को खतरा है। यहां बता दे कि बीते एक सप्ताह पूर्व हिंदू स्वाभिमान यात्रा के दौरान दिये गये बयान को लेकर एक समुदाय के लोगों ने जिला मुख्यालय में गत बुधवार को उग्र प्रदर्शन किया था। इस दौरान उग्र असामाजिक तत्वों द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों, चौक-चौराहों में लगे सांसद के बैनर-पोस्टर को फाड़ने के साथ अलग-अलग जगह तोड़फोड़ किया था। इससे पहले कई राजनीतिक दलों और संगठनों ने सांसद का पुतला दहन किया था।हालांकि कि शुक्रवार को डीएम और एसपी की संयुक्त अध्यक्षता में जिले भर के लोगों के साथ शांति समिति की बैठक हुई। अररिया, फारबिसगंज और जोकीहाट में डीएम और एसपी की अगुवाई में सद्भावना मार्च निकाला गया। बावजूद यह मामला थमता नजर नहीं आ रहा है।
बोले एसपी:
सांसद प्रदीप कुमार सिंह की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। क्षेत्र भ्रमण के दौरान उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा गार्ड दिया गया है। जिस क्षेत्र में जाते हैं उस क्षेत्र की थाना पुलिस सुरक्षा देती है।
-अमित रंजन, एसपी अररिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।