युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने निकाला जुलूस, टायर जलाकर प्रदर्शन
अररिया में युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने पेपर लीक मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने बाजारों की दुकानों को बंद कराया और बिहार बंद के समर्थन में नारेबाजी की। यह प्रदर्शन...
बाजारों की दुकानों को कराया बंद, कहा अररिया बंद रहा सफल पेपर लीक मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग, पप्पू यादव के समर्थन में नारेबाजी
अररिया, वरीय संवाददाता
दुबारा बीपीएससी परीक्षा लेने एवं पेपर लीक मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर रविवार को युवा शक्ति के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे। इस दौरान युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकला। विभिन्न मार्गों से होते हुए यह जीरोमाइल पहुंचा। यहां टायर जलाकर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान बाजार की दुकानें बंद कराई। युवा शक्ति जिला अध्यक्ष नन्हे सम्राट ने बताया कि पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के आवाह्न पर बिहार बंद के तहत अररिया बंद भी सफल रहा। बिहार व अररिया बंद के पक्ष में युवा शक्ति के सचिव श्री जे डी यादव, रानीगंज विधायक प्रत्याशी सुनील पासवान, अररिया छात्र अध्यक्ष राजीव पोद्दार, छात्र उपाध्यक्ष राजीव रंजन वर्मा, पूर्णिया यूनिवर्सिटी अध्यक्ष राणा यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष इम्तियाज अली उर्फ लड्डू, कॉलेज अध्यक्ष रौशन राजपूत, पूर्व छात्र अध्यक्ष रामाकांत यादव, सरपंच संघ प्रखंड अध्यक्ष तोहिद आलम, सुलेमान, नितेश निराला, गौतम यादव, अमन, नासिर आलम, धीरज कुमार, प्रिंस कुमार, मंगलम, सुलेमान, अखरूजमा, सुमित झा, सुमन कुमार, अमित कुमार, राहुल कुमार, अजीत कुमार, सुमन पोद्दार, मिथिलेश कुमार, सूरज यादव, राजा पोद्दार, नौशाद आलम, आदित्य मिश्रा, कन्हैया मिश्रा आदि इस प्रदर्शन में शामिल हुए। बाजार व हाट को भी बंद कराते हुए पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के समर्थन में नारेबाजी भी की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।