प्रवेशोत्सव में अररिया जिले को सूबे में चौथा स्थान
अररिया। जिले के लिए खुशी की बात यह रही कि बिहार शिक्षा
अररिया। जिले के लिए खुशी की बात यह रही कि बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देश पर जारी प्रवेशोत्सव- विशेष नामांकन अभियान में अररिया जिला का सूबे में चौथा स्थान रहा। पहले स्थान पर मधेपुरा, दूसरे स्थान पर पूर्णिया व तीसरे स्थान पर जमुई रहा। यह जानकारी एसएसए के पहुंच एवं विशेष प्रशिक्षण संभाग के जिला समन्वयक सुधीर कुमार झा ने दी। बताया कि अररिया जिले का छह वर्ष आयु के बच्चे की आबादी 80 हजार 519 है। राष्ट्रीय स्तर पर 80 प्रतिशत टारगेट यानि 64416 पूरा करना था। प्रथम वर्ग में 58 हजार 553 एडमिशन हुआ जो 90.90 उपलब्धि है। इसके लिए डीईओ ने एचएम, शिक्षक, अभिभावक आदि को बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।