सड़क निर्माण कार्य मेंगड़बड़ी का आरोप, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
रानीगंज प्रखंड के बिशनपुर पंचायत में प्रधानमंत्री ग्राम संपर्क सड़क योजना के तहत बन रही सड़क निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के इस्तेमाल को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने गिट्टी में...
रानीगंज प्रखंड के बिशनपुर पंचायत का मामला बिशनपुर से मिर्जापुर चौक तक बन रही है सड़क, गुणवत्ता की अनदेखी की शिकायत
सड़क निर्माण कार्य में इस्तेमाल हो रहे गिट्टी में मिट्टी मिलाने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप
रानीगंज। एक संवाददाता।
रानीगंज प्रखंड के बिशनपुर पंचायत में प्रधानमंत्री ग्राम संपर्क सड़क योजना के तहत बन रही पक्की व ढलाई के निर्माण कार्य में घटिया किस्म के सामग्री के इस्तेमाल होने को लेकर स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश है। सड़क निर्माण के घटिया किस्म के गिट्टी, तय मानक से कम सीमेंट देने के मामले को लेकर शुक्रवार को स्थानीय ग्रामीणों ने काम रोकर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे स्थानीय ग्रामीणों में अनिल मेहता, प्रकाश मेहता, रिकेश कुमार, मनोज मेहता आदि ने बताया कि बिशनपुर से मिर्जापुर जाने वाली इस सड़क का निर्माण कार्य पिछले छह महीनों से चल रहा है। पहले पिचिंग सड़क के निर्माण कार्य में भी घटिया किस्म के सामग्री के इस्तेमाल हुई थी। अब ढलाई सड़क के निर्माण कार्य में इस्तेमाल किये जा रहे गिट्टी में मिट्टी मिलाया जा रहा है। ग्रामीणों ने कहा की दो दिन पहले हमलोगों ने काम को भी रोका था, लेकिन अब फिर से दोबारा काम शुरू कर दिया है। लोगों का कहना था कि जिस तरह से धड़ल्ले से घटिया किस्म के सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है ऐसे में यह सड़क एकाध महीनों में ही टूट जायेगी। इधर बिशनपुर पंचायत के सरपंच दिनेश मेहता ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमितता की जांच वरीय अधिकारियों को करनी चाहिए। वहीं मामले को लेकर ग्रामीण कार्य विभाग के एसडीओ राम चन्द्र राम ने बताया कि गिट्टी में मिट्टी कोई संवेदक नहीं मिलाता है। यदि गिट्टी में मिट्टी मिलाया जा रहा है तो इसकी जांच करवाई जायेगी। संवेदक को ठीक से काम करने को कहा जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।