Hindi NewsBihar NewsAraria NewsAnganwadi Workers Trained in Nutrition and Early Childhood Education

शून्य से 6 वर्ष के बच्चों के संपूर्ण विकास पर दिया जा रहा है फोकस

सिकटी प्रखंड में आंगनबाड़ी सेविकाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 'पोषण भी पढ़ाई भी' का पहला बैच समाप्त हुआ। 175 सेविकाओं को शून्य से 6 वर्ष के बच्चों की देखभाल और शिक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाMon, 24 Feb 2025 12:21 AM
share Share
Follow Us on
शून्य से 6 वर्ष के बच्चों के संपूर्ण विकास पर दिया जा रहा है फोकस

आंगनबाड़ी सेविकाओं को मिली ‘पोषण भी पढ़ाई भी की जानकारी मास्टर ट्रेनर एलएस नेसेविकाओं को प्रारंभिक बाल्यावस्था की देखभाल की दी टे्रनिंग

सिकटी, एक संवाददाता

सिकटी प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस सभा भवन में आंगनबाड़ी सेविकाओं का तीन दिवसीय पोषण भी पढ़ाई भी के तहत प्रशिक्षण शनिवार को पहला बैच का समापन हुआ। सोमवार से दूसरे बैच का प्रशिक्षण शुरू होगा। प्रभारी सीडीपीओ अहमद राजा खान ने बताया कि पोषण भी पढ़ाई भी के तहत सिकटी प्रखंड के 175 आंगनवाड़ी सेविकाओं का दो बैच बनाया गया है जिसमें प्रथम बैच का प्रशिक्षण समाप्त हो गया। दूसरे बैच का प्रशिक्षण सोमवार से शुरू किया जायेगा। प्रशिक्षण में सीडीपीओ ने बताया कि शून्य से 3 वर्ष तक के बच्चों में प्रारंभिक बाल्यकाल एवं तीन से छह वर्ष तक के बच्चों के प्रारंभिक शिक्षा को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया। पहले दिन पोषण भी पढ़ाई को लेकर मास्टर ट्रेनर महिला पर्यवेक्षिका द्वारा सेविकाओं को प्रारंभिक बाल्यावस्था की देखभाल की विस्तृत जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण के तहत राष्ट्रीय शिक्षा निति व साक्षरता में एक मजबूत नींव तैयार किए जाने को लेकर तय की गई, जिसमें शून्य से 6 वर्ष के बच्चों को सम्पूर्ण विकास पर विस्तृत जानकारी दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें