Hindi NewsBihar NewsAraria NewsAllegations of Poor Quality Road Construction in Raniganj No Brick Soling Used

रबिश व ईट के टूकड़े बिछाकर की जा रही है पीसीसी सड़क की ढलाई, ग्रामीणों में आक्रोश

रानीगंज के मिर्जापुर पंचायत के वार्ड दस में बिना ईट सोलिंग के सड़क निर्माण का मामला सामने आया है। घटिया सामग्री का इस्तेमाल करते हुए रबिश और टूकड़ा ईट से ढलाई की जा रही है। बीडीओ ने काम रोककर जांच कराने...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाFri, 21 Feb 2025 12:40 AM
share Share
Follow Us on
रबिश व ईट के टूकड़े बिछाकर की जा रही है पीसीसी सड़क की ढलाई, ग्रामीणों में आक्रोश

रानीगंज के मिर्जापुर पंचायत के वार्ड दस का मामला, पक्की सड़क में गड़बड़ी का आरोप नियमों को ताक पर रखकर काम करने का आरोप, बिना ईट सोलिंग हो रही सड़क

तत्काल काम रुकवा कर की जा रही है जांच: बीडीओ

रानीगंज, एक संवाददाता।

रानीगंज में इन दिनों पंचायतों में हो रहे विकास कार्यों में जहां घटिया किस्म के सामग्री के इस्तेमाल किया जा रहा है वहीं रानीगंज के मिर्जापुर पंचायत के वार्ड संख्या दस में बन रही ढलाई सड़क में बिना ईट सोलिंग किये ही ढलाई की जा रही है। ईट सोलिंग के बजाय रबिश ( ईट का डस्ट) व टूकड़ा ईट देकर सड़क की ढलाई की जा रही है। यही नहीं कार्य स्थल पर योजना से संबंधित कोई बोर्ड नहीं लगाया गया है। सड़क की ढलाई में धड़ल्ले से लोकल बालू का प्रयोग किया जा रहा है। इस मामले को लेकर जब विभागीय जेई से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसका प्राक्कलन नहीं बनाया गया है। यानी बिना किसी स्टेमिट के ही सड़क की ढलाई की जा रही थी। अबतक पंचायतों में हो रहे विकास कार्यों ने घटिया किस्म के ईट के इस्तेमाल होता आ रहा था लेकिन बिना ईट सोलिंग किये ही सड़क की ढलाई किये जाने का इस तरह का अजूबा मामला सामने आया है। कार्य स्थल पर विभागीय अधिकारी, जेई, पंचायत सचिव की मौजूदगी नहीं होने के कारण नियमो को ताक पर रखकर सड़क की ढलाई की जा रही है। इधर मामले को लेकर बीडीओ रितम कुमार ने बताया कि तत्काल काम को रोकवा दिया गया है। सड़क निर्माण की जांच की जायेगी। जांच के बाद जो भी दोषी पाये जाएंगे उनपर विभागीय कार्रवाई की जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें