कब्रिस्तान घेराबंदी कार्य में बाधा डालने के मामले में तीन पर प्राथमिकी दर्ज
पलासी प्रखंड के मोहनियां गांव के जुन्नू रैन ने कब्रिस्तान घेराबंदी में बाधा डालने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना 31 मार्च की है, जहां आरोपियों ने पिलर उखाड़ने का प्रयास...

पलासी । (ए.सं) पलासी प्रखंड क्षेत्र के मोहनियां गांव निवासी जुन्नू रैन ने कब्रिस्तान घेराबंदी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए पलासी थाना में गांव के ही तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। नामजदों में मु आजाद, मु गुलाम मुस्तफा, मु अली मुर्तजा शामिल हैं। घटना बीते 31 मार्च की बतायी गयी है। जुन्नू रैन ने बताया कि कई माह से कब्रिस्तान घेराबंदी के लिए वे व ग्रामीण प्रयासरत हैं, किंतु इन लोगों द्वारा चाहरदीवारी निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहा है। अंचल अमीन से मापी कराकर पिलर गाड़ दिया गया। बीते सोमवार को उक्त लोगों द्वारा पिलर उखाड़ने की सूचना मिली। पिलर उखाड़ने से मना करने पर अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट कर जख्मी कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।