धूंध के कारण विराटनगर से उड़ान भरने वाली सभी फ्लाइटें रद्द
जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि नेपाल में धुंध की वजह से विराटनगर से काठमांडू आने जाने
Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाWed, 11 Dec 2024 01:23 AM
जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि नेपाल में धुंध की वजह से विराटनगर से काठमांडू आने जाने वाली सभी फ्लाइट रद्द हो गई है। विमान जो सुबह विराटनगर पहुंचती रद्द है। बुद्ध एयरलाइंस, यति एयरलाइंस, श्री इयर के सभी फ्लाइट खराब मौसम के कारण अवतरण और उड़ान नहीं हुई है। विराटनगर विमान स्थल चीफ सुभाष झा के अनुसार भिजविलिटी कम रहने के कारण सभी विमान रद्द किए गए है। इस कारण से विमान से काठमांडू, पोखरा सहित अन्य जगह यात्रा करने बालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।