Affordable X-Ray Services Now Available in Government Hospitals of Araria District सदर समेत आठ प्रखंडों में एक्सरे चालू, कुर्साकांटा में एक सप्ताह के भीतर होगा शुरू, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsAffordable X-Ray Services Now Available in Government Hospitals of Araria District

सदर समेत आठ प्रखंडों में एक्सरे चालू, कुर्साकांटा में एक सप्ताह के भीतर होगा शुरू

लंबे समय बाद, अररिया जिले के सरकारी अस्पतालों में अब जरूरतमंदों को सस्ते दर पर एक्स-रे सेवा मिल रही है। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत, सदर अस्पताल और अन्य प्रखंड अस्पतालों में यह सुविधा उपलब्ध...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSun, 30 March 2025 02:10 AM
share Share
Follow Us on
सदर समेत आठ प्रखंडों में एक्सरे चालू, कुर्साकांटा में एक सप्ताह के भीतर होगा शुरू

लंबे समय क बाद जिले वासियों को सरकारी अस्पतालों में एक्स-रे का मिल रहा लाभ हड्डी समेत अन्य जरूरतमंदों को सस्ते दर पर मिल रहा एक्सरे सेवा

अररिया, निज प्रतिनिधि

लंबे समय के बाद अब जिले के सरकारी अस्पतालों में जरूरतमंदों को एक्सरे सुविधा का लाभ मिल रहा है। सदर अस्पताल से लेकर प्रखंड स्तर तक के अस्पतालों में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत जरूरतमंदों को एक्सरे की सेवा मुहैया कराई जा रही है। सरकारी अस्पतालों में स-र सेवा नहीं चालू रहने के कारण मरीज को निजी जांच घरों में धक्के खाने पड़ते थे लेकिन सरकारी अस्पतालों में यह सेवा चालू हो जाने के बाद जरूरतमंदों को मुफ्त में स-र सुविधा मिल रही है। जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यक्रम प्रबंधक संतोष कुमार ने बताया कि एक्सरे सेवा चालू होने से खासकर गरीब तबके के मरीजों को काफी राहत मिली है। उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल समेत जिले के आठ प्रखंड स्तरीय अस्पतालों में फिलहाल एक्सरे सेवा चालू है। वही कुर्साकाटा प्रखंड में कुछ संसाधन की कमी के कारण एक्सरे सेवा चालू नहीं हो पाया है। बताया कि कुर्साकाटा में भी एक सप्ताह के भीतर एक्सरे सेवा चालू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के माध्यम से एक्सरे सेवा चालू किया गया है और प्रतिदिन सैकड़ो मरीजों को इसका लाभ भी मिल रहा है। जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने बताया कि एक्सरे सेवा चालू हो जाने से जरूरतमंद मरीजों को काफी राहत मिली है, एक्सरे सेवा निरंतर जारी रहे इसको लेकर समय-समय पर इसकी मॉनीटरिंग भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल के अलावे फारबिसगंज, नरपतगंज, भरगामा, रानीगंज, जोकीहाट और सिकटी अस्पताल में पीपीपी मोड में डिजिटल एक्स-रे सेवा जारी है जबकि पलासी और कुर्साकाटा में मैन्युअल एक्स-रे मशीन लगाया गया है। इन दोनों जगहों पर स-र के टेक्नीशियन पीपीपी मोड पर कार्यरत हैं। यहां पर मशीन विभाग की ओर से ही लगाया गया है लेकिन टेक्नीशियन पीपीपी मोड पर रखे गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।