Hindi NewsBihar NewsAraria NewsAdmission starts in ANM Nursing Training School 35 candidates in first session

एएनएम नर्सिंग ट्रेनिंग स्कूल में एडमिशन शुरू, पहले सत्र में 35 अभ्यर्थी

फारबिसगंज । (नि. सं.) फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल स्थित एएनएम नर्सिंग ट्रेनिंग स्कूल में शुक्रवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSat, 13 March 2021 04:52 AM
share Share
Follow Us on

फारबिसगंज । (नि. सं.)

फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल स्थित एएनएम नर्सिंग ट्रेनिंग स्कूल में शुक्रवार से नामांकन शुरू हो गया । बिहार कम्बाइंड इंट्रेंस एग्जाम में सफलता के बाद भागलपुर मेडिकल कॉलेज से काउंसलिंग कराकर अभ्यर्थी सीधे नामांकन के लिए स्कूल पहुंच रही है। स्थानीय नर्सिंग स्कूल में सत्र 2021- 22 के लिए कुल 35 अभ्यर्थियों के नामांकन होगे जबकि पूरे बिहार के 12 ट्रेनिंग स्कूल के लिए 385 सीट आवंटित किए गए हैं । इसमें अररिया के फारबिसगंज में 35 सीट, मधुबनी के झंझारपुर में 35 सीट, भोजपुर के जगदीशपुर में 35 सीट, मुंगेर के तारापुर में 35 सीट, कटिहार के मनिहारी में 30 सीट, गया के निमचक में 30 सीट, समस्तीपुर के पटोरी में 35 सीट ,समस्तीपुर के दलसिंहसराय में 30 सीट, मधुबनी के जयनगर में 30 सीट, दरभंगा के बेनीपुर में 30 सीट, पूर्णिया के बनमनखी में 30 सीट और सारण की सोनपुर में 30 सीट आवंटित है। फारबिसगंज में नामांकन के लिए सिविल सर्जन कार्यालय अररिया से निर्गत आदेश पत्र के अनुसार सीएस कार्यालय के वरीय उच्च वर्गीय लिपिक कमरुल होदा, निम्न वर्गीय लिपिक आशुतोष कुमार और चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी रामदेव साह को नामांकन के लिए तैनात किया गया है । जबकि स्थानीय स्तर पर उन्हें अस्पताल प्रबंधक नाजिश नियाज, बीएचएम सैदुज्जमा, रामनरेश सिंह एवं राम रामनारायण प्रमुख हंै । मामले की पुष्टि करते हुए अस्पताल के डीएस डॉक्टर रेशमा राजा ने कहा कि फारबिसगंज नर्सिंग ट्रेनिंग स्कूल के पहले सत्र के लिए नामांकन शुरू हो गया है । स्थानीय स्तर पर 35 सीट आवंटित किए गए हैं और भागलपुर मेडिकल कॉलेज में सभी अभ्यर्थियों का काउंसलिंग हो रहा है। इसके बाद उन्हें स्कूल का आवंटन किया गया है। डीएस ने कहा कि सभी नामांकित छात्राओं की ट्रेनिंग भी इसी अनुमंडलीय अस्प्ताल में होगी और प्रथम सत्र में 35 प्रशिक्षित नर्स स्वास्थ्य सेवा में योगदान देंगी।

इधर नामांकन के लिए पहंुची अररिया पलासी की सोनी कुमारी, सहरसा राजन पुर की डेजी कुमारी, नवगछिया तेतरी की मनीषा कुमारी , गोगरी जमालपुर की मधु कुमारी, भागलपुर की सितारा कुमारी, पूर्णिया धमदाहा की आरती कुमारी, बिहपुर अमरपुर भागलपुर की प्रज्ञा भानु व बेगूसराय की सोनम कुमारी का नामांकन के दौरान पहली छात्रा के तौर पर प्रबंधन की ओर से उनका स्वागत किया गया। इन छात्राओं ने बताया कि बिहार कंबाइंड इंट्रेंस एग्जाम पास करने के बाद उन लोगों का भागलपुर मेडिकल कॉलेज में काउंसिलिंग हुआ और इसके बाद नामांकन के लिए फारबिसगंज एएनएम नर्सिंग ट्रेनिंग स्कूल का आवंटन हुआ जिसके बाद वे लोग नामांकन के लिए यहां पहुंची हुई है और नामांकन करा रही हंै।

बता दें स्वास्थ्य विभाग के बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड पटना द्वारा निर्मित इस संस्थान का शिलान्यास विगत 10 अक्टूबर 2017 को सीएम नीतीश कुमार द्वारा किया गया था जिसमे अतिथि के तौर पर पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, महेश्वरी हजारी सहित स्थानीय विधायक विद्यासागर केशरी भी मौजूद थे।

इधर स्थानीय विधायक विद्यासागर केशरी ने कहा कि स्कूल के चालू होने से स्थानीय बेटियों को सुनहरा अवसर प्राप्त होगा। ये सभी 35 प्रशिक्षित एएनएम स्वास्थ्य सेवा में अपनी योगदान देंगे। इस स्कूल का संचालन स्थानीय लोगों का एक सपना था जिसे सरकार द्वारा पूरा किया गया। बता दें एएनएम स्कूल को लेकर विधायक शुरू से सक्रिय रहे थे और इस स्कूल के निर्माण और संचालन में उनका अहम योगदान रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें