आयुष्मान भारत कार्ड बनाने में लापरवाही पर प्रशासन नाराज
अररिया, संवाददाता हालांकि जिले में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री...
अररिया, संवाददाता
हालांकि जिले में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान चल रहा है। लेकिन निर्धारित समय सीमा में लक्ष्य की प्राप्ति को कुछ सीएससी संचालक फलिता लगा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सिकटी प्रखंड का सामने आया है। आयुष्मान कार्ड बनवाने में आवश्यक रुचि नहीं लेने वाले सीएससी संचालकों से बीडीओ द्वारा स्पष्टीकरण पूछने की जानकारी खुद जिला प्रशासन ने दी है।
इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा जारी बयान में कहा गया है की प्रखंड स्तर पर योजना की प्रगति के समीक्षा के क्रम में पाया गया कि सिकटी प्रखंड अंतर्गत 17 सीएससी संचालकों द्वारा आयुष्मान कार्ड निर्माण में अभिरूची नहीं लिए जाने को लेकर संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा स्पष्टीकरण पूछा गया है। साथ ही उन्हें अपने अपने सीएससी क्षेत्र में तीन दिनों के अंदर संबंधित डिलर से संपर्क स्थापित कर आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया है। ये चेतावनी दी गई है कि अगर लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि नहीं होने पर उनका लॉगिन आईडी बंद करने की अनुशंसा डीएम और जिला नोडल पदाधिकारी को भेज दी जाएगी।
बयान में कहा गया है कि पिछले एक सप्ताह से सिकटी प्रखंड कार्यालय से बार बार दूरभाष के माध्यम से निर्देश देने के बाईजूद उन संचालकों द्वारा कार्य में कोई रूचि नहीं ली जा रही है। बताया गया कि वर्तमान में सिकटी प्रखंड में 94 हजार लाभार्थी का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है। पर कुछ सीएससी संचालकों के रुचि नहीं लिए जाने के कारण संभव नहीं हो पा रहा है। अब सिकटी के प्रखंड विकास पदाधिकारी सिकटी ने उन्हें अंतिम अवसर दिया है।
कहा गया है कि इसी प्रकार अन्य प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा भी संबंधित प्रखंड के सीएससी संचालकों के कार्यों की समीक्षा करते हुए, कार्य नहीं करने वाले संचालकों के चिन्हित कर उनका निबंधन रद्द करने की कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।