एबीवीपी धूमधाम से मनाएगा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
अररिया, निज प्रतिनिधि शहर के शिवपुरी मोहल्ला स्थित परिषद कार्यालय परिसर में अखिल भारतीय

अररिया, निज प्रतिनिधि शहर के शिवपुरी मोहल्ला स्थित परिषद कार्यालय परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता परिषद के नगर सह मंत्री भोला राठौर ने किया। बैठक में आगामी आठ मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर परिषद की ओर से आयोजित होने वाले कर्यक्रमों की तैयारी पर चर्चा की गई। परिषद नेता और कर्यकर्ताओं ने छात्र-छात्राओं के विभिन्न समस्याओं पर भी विचार विमर्श किया। परिषद के प्रदेश एसएफडी प्रमुख सह सिंडिकेट सदस्य प्रोफेसर एमपी सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही महिलाओं के अधिकार तथा सम्मान की रक्षा के लिए संघर्ष करते आया है। महिलाओं के सम्मान के प्रतीक अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को परिषद द्वारा आठ मार्च को स्थानीय परिषद कार्यालय परिसर में धूमधाम से मनाया जाएगा।एमपी सिंह ने कहा कि आठ मार्च को परिषद की ओर से एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें दर्जनों छात्रों के शामिल होंगे। बैठक में प्रिंस राज,बाबुल, प्रियांशु ,संजीव कुमार, अभिषेक कुमार ,प्रमोद कुमार, सुमित कुमार, विक्रम, राहुल, हिना, दिशा कुमारी,रिया, साक्षी, सुप्रिया, मीनू ,लककी, शिफा, नंदिनी आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।