Hindi NewsBihar NewsAraria NewsAbduction Case of Panchayat Member in Narpatganj Sparks Investigation

गोड़राहा का पैक्स सदस्य का अपहरण, थाना में आवेदन

नरपतगंज में गोड़राहा बिशनपुर पंचायत के सदस्य चंद्रदेव बहरदार का अपहरण हुआ है। उनकी पत्नी ने पूर्व अध्यक्ष पर अपहरण का आरोप लगाते हुए नरपतगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 17 Dec 2024 12:35 AM
share Share
Follow Us on

नरपतगंज । एक संवाददाता सोमवार को गोड़राहा बिशनपुर पंचायत के एक सदस्य का अपहरण होने का मामला सामने आया है। अपहरण मामले को लेकर सदस्य की पत्नी ने नरपतगंज थाना पहुंचकर पूर्व अध्यक्ष पर अपहरण का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज के लिए आवेदन दिया। आवेदन मिलने के बाद से ही पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। वही अपहरण के बाद से ही परिजन लगातार परेशान है नरपतगंज थाना में दिए आवेदन में बरियारपुर वार्ड तीन निवासी रंजू देवी ने बताया कि मेरा पति चन्द्रदेव बहरदार गोरराहा बिशनपुर पंचायत से सदस्य के पद पर जीत दर्ज किया है। इसके बाद वे सोमवार को अपने घर से परवाहा जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में पूर्व पैक्स अध्यक्ष द्वारा मेरे पति को अपहरण कर लिया अपहरण करने के बाद उनके देवर को फोन कर बोला कि तुम्हारा भाई चंद्रदेव बहरदार मेरे क़ब्ज़ा में है। वही बोला कि सदस्य पद से अगर तुम्हारा भाई इस्तीफा नहीं देगा तो जान से मार देंगे इस बात को सुनते ही मेरा देवर देवराम बहरदार मुझे तुरंत जानकारी दी। थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि मामला संगीन है। जांच की जा रही है। यहां बता दें कि नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के गोड़राहा बिशनपुर में पैक्स लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। चुनाव संपन्न होने व परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद छह सदस्यों ने इस्तीफा देकर सनसनी फैला दी थी। अब अपहरण का मामला सामने आया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें