Hindi NewsBihar NewsAraria News65-Year-Old Newspaper Hawker Seriously Injured by Speeding Pickup in Kursakanta

अनियंत्रित पिकअप के ठोकर से हॉकर गंभीर रुप से घायल

कुर्साकांटा में एक 65 वर्षीय अखबार हॉकर को तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप ने ठोकर मार दी। गंभीर रूप से घायल हॉकर का एक पैर टूट गया है। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्साकांटा...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSun, 20 April 2025 11:31 PM
share Share
Follow Us on
अनियंत्रित पिकअप के ठोकर से हॉकर गंभीर रुप से घायल

कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुर्साकांटा-अररिया मुख्य सड़क में सुखसेना के निकट अखबार के एक 65 वर्षीय हॉकर को तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप ने ठोकर मार दी। ठोकर लगने से हॉकर गंभीर रुप से जख्मी हो गया है। उनका एक पैर की हड्डूी टूट गई है। स्थानीय लोगों के सहयोग से गंभीर स्थित में उसे पीएचसी कुर्साकांटा लाया गया। यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है। गंभीर रुप से घायल हॉकर ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के दभड़ा वार्ड संख्या 12 निवासी जगन्नाथ झा बताया जाता है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि ताराबाड़ी सुकसेना से पेपर देकर पैदल वापस घर आ रहा था। रास्ते में कुआड़ी से अररिया की ओर जा रही तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप ने जोरदार ठोकर मार दिया। इससे वे बूरी तरह जख्मी हो गया। एक पैर की हड्डी टूट गई है। पिकअप वाहन भागने में सफल रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें