बिजवार नवटोली में 48 घंटे का महाअष्टयाम शुरू
पलासी । एक प्रतिनिधि पलासी प्रखंड के पिपरा बिजवार पंचायत अंतर्गत नवटोली बिजवार गांव...
Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाFri, 2 April 2021 04:33 AM
पलासी । एक प्रतिनिधि
पलासी प्रखंड के पिपरा बिजवार पंचायत अंतर्गत नवटोली बिजवार गांव में ग्रामीणों के सहयोग से बुधवार की शाम से 48 घंटे का महाअष्टयाम शुरू हुआ। इस अष्टयाम को लेकर चहुंओर भक्ति का माहौल बना हुआ है। इस अष्टयाम में आधा दर्जन कीर्तन मंडली ने भाग लिया। जिसमें स्थानीय समाज के अलावे धुमना, बिजवार, खुटहरा तथा बेंगा गांव के समाज शामिल हैं। अष्टयाम को सफल बनाने में नर्सिंग मंडल,बबुआराम सरदार सहित अन्य ग्रामीणों की भूमिका सराहनीय है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।