रानीगंज: दूसरे दिन पैक्स चुनाव के लिए 35 उम्मीदवारों ने दाखिल किये पर्चे।
रानीगंज। एक संवाददाता। रानीगंज प्रखंड के 23 पैक्सों में चुनाव को लेकर सोमवार को
रानीगंज। एक संवाददाता रानीगंज प्रखंड के 23 पैक्सों में चुनाव को लेकर सोमवार को नामांकन के दूसरे दिन 35 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखि़ल किया। सोमवार को नामांकन को लेकर छतियोना पंचायत से दो, फरकिया से तीन, घघरी से दो, गुणवंती से एक, मझुवा पश्चिम से दो, हाँसा से एक, खरहट से दो, कोशकापुर उत्तर से दो, बगुलाहा से दो, बसेटी से एक, बेलसरा से दो, भोड़हा से एक, पचीरा से एक, परिहारी से दो, बिशनपुर से एक, विस्टोरिया से दो, कुपाड़ी से तीन, कोशकापुर दक्षिण से एक, बौसी से तीन और मोहनी से एक अभ्यथी ने अपने नामांकन के पर्चे दाखिल किये। बीडीओ रितम कुमार ने बताया कि मंगलवार तक को नामांकन लिया जायेगा। 20 और 21 नवम्बर को समीक्षा( स्कूटनी) की जायेगी। इसके बाद 23 नवंबर तक नाम वापसी की अंतिम समय है। 23 नवम्बर के बाद प्रतीक चिह्न आवंटित किया जायेगा। एक दिसंबर को रानीगंज के 74 बूथों पर पैक्स चुनाव होगा, वहीं दो दिसंबर को मतगणना होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।